Last Updated:February 07, 2025, 08:51 IST
अमेरिका की रहने वाली एला रोज़ नाम की लड़की सिर्फ 13 साल की उम्र में एक ऐसा शौक पाल लिया, जिसने उसे 23 साल की उम्र में अमीर बना दिया है. वो कचरे को बेचकर आराम से 8-9 लाख की कमाई महीने में कर लेती है.
!['कचरा' बेचकर महीने के 9 लाख कमाती है लड़की, 13 की उम्र से शुरू किया काम! 'कचरा' बेचकर महीने के 9 लाख कमाती है लड़की, 13 की उम्र से शुरू किया काम!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dumpster-dive-2025-02-01203e82a1c35a9a4bd0b2707440ea3f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कचरा बेचकर लाखों कमाती है लड़की.
अगर हम आपसे कहें कि रोज़ाना फेंका जाने वाला कचरा भी आपको अमीर बना सकता है तो शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होगा. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि कूड़े-कचरे में मौजूद कोई चीज़ आपके काम की निकल जाए. वैसे एक लड़की ने छोटी सी उम्र में इसके बारे में सोचा और वो जगह-जगह कचरे के डिब्बे खंगालने लगी. उसने खुद बताया कि इस आदत ने उसे घर बैठे ही कमाई का ज़रिया दे दिया.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एला नाम की इस लड़की ने यूट्यूब पर लोगों को कूड़े के डिब्बों से चीज़ें खंगालकर निकालते हुए देखा था. उनके हाथ कई बार कीमती चीज़ें भी लग जाती हैं, ऐसे में उसने भी ऐसा करने के लिए अपनी मां से इज़ाजत मांगी. कुछ सालों बाद उसने इससे जुड़े वीडियो भी डालने शुरू कर दिए और उसके वीडियो लोगों को पसंद भी आने लगे.
कचरा बीनकर निकालती है ‘सोना’
अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली एला रोज़ ने सिर्फ 13 साल की उम्र में एक ऐसा शौक पाल लिया, जिसने उसे 23 साल की उम्र में अमीर बना दिया है. वो कुछ हाई एंड स्टोर्स के बाहर फेंके जाने वाले कचरे के डिब्बों को खंगालती है और उसका कहना है कि इनमें उसे ऐसे आइटम्स भी मिलते हैं, जो ऑनलाइन हज़ारों-लाखों में बिक जाते हैं. एला का कहना है कि वो बिक चुके आइटम्स, डोनेट किए गई चीज़ों और बड़े-बड़े ब्रांड्स की रिजेक्टेड चीज़ों को इकट्ठा करती है और इसे ऑनलाइन बेच देती है. कई बार उसे फेंकी गई चीज़ों में से महंगे आइटम्स भी मिल जाते हैं. अब तक सबसे महंगे आइटम के तौर पर उसे 50000 रुपये की कीमत का डायसन एयररैप और वैलेंटिनो का 44 हज़ार रुपये का ट्रेनर मिल चुका है.
हॉबी को बना लिया बिजनेस
इन सामानों को बेचने के बाद उसकी कमाई आराम से बिना सीज़न के भी 45 हज़ार रुपये प्रति महीना तक हो जाती है. वहीं अगर सीज़न शॉपिंग और त्यौहारों का हो, तो वो महीने के 9 लाख रुपये तक काम लेती है. वो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी अपने काम से जुड़े वीडियो डालती है, जिससे इंस्पायर होकर कई लोगों ने कचरे में अपना हाथ आजमाया और उन्हें भी कीमती चीज़ें मिली हैं. एला बताती है कि उसके परिवार ने पहले तो उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन ये उसकी हॉबी थी और उसने इससे पैसे कमाने शुरू कर दिए.
First Published :
February 07, 2025, 08:51 IST
'कचरा' बेचकर महीने के 9 लाख कमाती है लड़की, 13 की उम्र से शुरू किया काम!