Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 16:08 IST
National Kabaddi Gold Medal Winners: 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि यह जिला कांगड़ा ही नहीं समस्त हिमाचल प्रदेश के लिए...और पढ़ें
पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- हिमाचल की कबड्डी टीम ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता.
- जिलाधीश कांगड़ा ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
- धर्मशाला में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ.
Dharamshala Sports Authority: हिमाचल प्रदेश धर्मशाला स्थित स्पोटर्स अथॉरिटी आफ इंडिया के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस (एनसीओई) धर्मशाला की खिलाडि़यों ने तीसरी बार भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए इस की परंपरा को बरकरार रखा है. हिमाचल की टीम में कमान संभालते हुए व मुख्य भूमिका निभाते हुए एनसीओई धर्मशाला के कबड्डी खिलाडिय़ों ने लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा कायम रखा है. एनसीओई धर्मशाला की पांच कबड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा कप्तान, ज्योति, अंशुल, चंपा और भावना, जो हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम की सदस्य थीं, ने हरिद्वार उत्तराखंड (यूके) में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
आज धर्मशाला में हुआ भव्य स्वागत
जीत हासिल करने के बाद आज सभी महिला खिलाड़ी डीसी कार्यालय पहुंचे जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके मन सम्मान के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान डीसी कांगड़ा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें शुभकामनाएं दी.
डीसी कांगड़ा ने खिलाड़ियों की दी बधाई
38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि यह जिला कांगड़ा ही नहीं समस्त हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद ही खुशी की बात है कि लगातार तीसरी बार स्पोटर्स अथॉरिटी आफ इंडिया के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस (एनसीओई) धर्मशाला की खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीत के जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने का प्रशासनिक स्तर पर वह जो भी संभव मदद कर सकते हैं वह जरूर करेंगे ताकि यह खिलाड़ी इसी तरह से बेहतर प्रर्दशन करते रहें.
एनसीओई स्टाफ ने दी बधाई
एनसीओई स्टाफ ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है. इसके अलावा एनसीओई धर्मशाला के एथलीटों ने विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया, उनमें कबड्डी में सिमरन, डिंपल और गगनदीप ने पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, जबकि आंचल गुप्ता व सबा अंजुम ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया. वहीं वालीबाल में एनसीओई की खिलाडिय़ों नेहा, शालिनी, तनिशा, स्नेहा व प्रीति नायक ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 16:08 IST