Agency:News18Hindi
Last Updated:January 24, 2025, 15:04 IST
RSS नेता भैय्याजी जोशी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंदू अध्यात्मिक सेवा मेला में कहा कि अहिंसा की रक्षा के लिए कभी-कभी हिंसा आवश्यक होती है. उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम और मजबूत भारत का संदेश दिया.
अहमदाबाद. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता भैय्याजी जोशी ने गुरुवार को गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) में हिंदू अध्यात्मिक सेवा मेला को संबोधित किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि अहिंसा की रक्षा के लिए कभी-कभी हिंसा का सहारा लेना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को शांति के मार्ग पर सभी को साथ लेकर चलना होगा. उन्होंने कहा, ‘हिंदू हमेशा अपने धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपने ‘धर्म’ की रक्षा के लिए हमें वे काम भी करने पड़ते हैं जिन्हें दूसरे लोग ‘अधर्म’ कहते हैं और ऐसे काम हमारे पूर्वजों ने किए थे.’
धर्म की रक्षा के लिए पांडवों का उदाहरण भैय्याजी जोशी ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा, ‘पांडवों ने अधर्म का अंत करने के लिए युद्ध के नियमों को एक तरफ रख दिया. हिंदू धर्म में अहिंसा का महत्व है, लेकिन अहिंसा की रक्षा के लिए कभी-कभी हिंसा आवश्यक हो जाती है. हमारे पूर्वजों ने यही संदेश दिया है.’ वसुधैव कुटुंबकम और भारतीय दृष्टिकोण उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म मानवता, सत्य और न्याय पर आधारित है. हमारा आदर्श ‘वसुधैव कुटुंबकम’ (संपूर्ण विश्व एक परिवार है) है. यदि हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानें, तो कोई संघर्ष नहीं होगा. भारत ही ऐसा देश है जो सभी को साथ लेकर चल सकता है.’
मजबूत भारत और मजबूत हिंदू
मजबूत भारत का संदेश में जोशी ने कहा, ‘जब हम भारत को मजबूत बनने की बात करते हैं, तो इसका अर्थ है कि एक मजबूत भारत और मजबूत हिंदू समाज सभी के लिए लाभकारी होगा. हम कमजोर और वंचित वर्ग की रक्षा करेंगे. यही हिंदू विचारधारा की पहचान है. हिंदू धर्म: सेवा और जीवनशैली RSS नेता ने कहा कि यह एक मिथक है कि केवल चर्च या मिशनरी संस्थान निःस्वार्थ सेवा करते हैं. हमारी प्राचीन परंपरा में मंदिरों और गुरुद्वारों में प्रतिदिन लगभग 1 करोड़ लोगों को भोजन दिया जाता है. हिंदू धार्मिक संगठन केवल पूजा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि स्कूल, गुरुकुल और अस्पताल भी चलाते हैं.’
हिंदू धर्म का केंद्र बिंदु
भैय्याजी जोशी ने कहा, ‘हिंदू धर्म में मानवता केंद्र में है. इसमें कर्तव्य, सहयोग, सत्य और न्याय का समावेश है. हिंदू केवल धर्म नहीं, बल्कि यह आध्यात्मिकता, विचारधारा, सेवा और जीवनशैली है.’ कार्यक्रम का उद्घाटन इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेले का उद्घाटन किया.
Location :
Ahmadabad,Gujarat
First Published :
January 24, 2025, 15:04 IST