Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 09:03 IST
सागर कलेक्टर कार्यालय का एक वाकया खूब चर्चा में है. यहां दो छात्राओं का सम्मान हो रहा था. तभी डीएम ने मजाक-मजाक में एक सवाल पूछ लिया, इसका जवाब किसी अफसर के पास नहीं था. डीएम हैरान रह गए और उन्होंने...
बैठक के दौरान सागर डीएम.
हाइलाइट्स
- सागर कलेक्टर ने मंच से अफसरों से पूछा बहुत सरल सवाल
- सवाल का जवाब न मिलने पर कलेक्टर ने ट्रेनिंग की बात कही
- दो छात्राओं ने शिक्षक की बचाई थी जान, उनका हो रहा था सम्मान
सागर: मध्य प्रदेश के सागर में अनोखा वाकया हुआ. सागर के कलेक्टर संदीप जीआर जिले के तमाम अफसरों के साथ एक कार्यक्रम में थे. तभी मंच से उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसको सुनन के बाद अफसर सन्न रह गए. हॉल में सन्नाटा छा गया. यह देख कलेक्टर भी दंग रह गए. चार-पांच सेकेंड तक किसी का कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से कहा, CMHO कम से कम आप तो हां बोल दीजिए, यह सुनते ही वहां मौजूद अफसरों की हंसी छूट गई.
दरअसल, सागर के एक सरकारी स्कूल जमुनिया चिखलि में गणतंत्र दिवस के दिन शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया. शिक्षक कुर्सी पर बैठे-बैठे लुढ़क गए. यहां करीब 25 दिन पहले बच्चों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया था, जब शिक्षक बेहोश हुए तो स्कूल स्टाफ और मौजूद बच्चे घबरा गए. तभी भीड़ में से दो छात्राएं आगे आईं. उन्होंने सीपीआर दिया. फिर शिक्षक होश में आ गए. उन्हें 108 से अस्पताल ले जाया गया. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हीं छात्राओं निशिका और प्रतीक्षा को कल DM ने बुलाया था.
डीएम ने पूछा था ये सवाल
छात्राओं के इस कारनामे के बारे में जब डीएम ने सुना तो उन्होंने उनकी हौसला अफजाई करने, प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में बुलाया और सम्मान किया. इसी दौरान डीएम ने वहां मौजूद अफसर-कर्मचारियों से पूछ लिया कि क्या यहां किसी को CPR देना आता है? इसी सवाल पर सब बगले झाकने लगे. इस वाकये से डीएम हैरान रह गए और उन्होंने सबकी ट्रेनिंग कराने की बात कही. तब जिला स्वास्थ्य अधिकारी बोलीं कि हम इसको प्लान कर रहे हैं. तब कलेक्टर ने कहा, प्लान नहीं, जल्दी ट्रेनिंग शुरू कराइए.
डीएम ने छात्राओं से की बातचीत
सम्मान के दौरान कलेक्टर संदीप जीआर ने दोनों छात्राओं से बात की. सभा कक्ष में मौजूद 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उनकी बातचीत को बड़े ध्यान से सुन रहे थे. तभी, अचानक कलेक्टर ने इन अधिकारियों से ही पूछ लिया कि आप में से कितने लोगों को सीपीआर देना आता है, तो उसमें केवल एक महिला अधिकारी ने हाथ उठाया, लेकिन कलेक्टर की नजर शायद उन पर नहीं पड़ी.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 09:03 IST
कलेक्टर ने ऐसा क्या पूछा, सारे अफसर सन्न, हालात देख साहब बोले- अब सबकी होगी..