Last Updated:February 07, 2025, 07:01 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @itsforever.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में शादी के स्टेज के ठीक पास एक क्यूआर कोड लगा दिख रहा है.
हाइलाइट्स
- शादी में QR कोड से फोटो अपलोड करने का नया ट्रेंड।
- QR कोड स्कैन कर गेस्ट अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।
- वीडियो को 22 लाख व्यूज और कई प्रतिक्रियाएं मिलीं।
आजकल शादियों में अलग-अलग तरह के हाईटेक फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. कहीं ड्रोन से वीडियो शूट होते हैं तो कहीं दूल्हा-दुल्हन को घूमने वाले स्टेज पर खड़ा कर देते हैं. कई बार तो दूल्हा-दुल्हन बाइक पर बैठकर शादी में एंट्री लेते हैं. इसी कड़ी में अब शादियों में QR कोड लगाने का भी चलन शुरू हो गया है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी में स्टेज के ठीक पास एक बड़ा सा क्यूआर कोड लगा नजर आ रहा है. लोग उसे अपने फोन से स्कैन (QR Code successful wedding) कर के इस्तेमाल कर रहे हैं. जब आप इस कोड का कारण जानेंगे, तो तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे, आप यही कहेंगे कि ये कितने तेजस्वी लोग हैं!
इंस्टाग्राम अकाउंट @itsforever.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में शादी के स्टेज के ठीक पास एक क्यूआर कोड लगा दिख रहा है. उस क्यूआर कोड से लोग फोन को स्कैन कर रहे हैं. चलिए आपको उसका कारण बताते हैं.
शादी में लगा दिया स्कैनर
दरअसल, ये स्कैनर इस लिए लगाया गया है जिससे लोग उसे स्कैन करें और एक लिंक पर पहुंच जाए. उस लिंक पर वो शादी में खींची गई तमाम फोटोज को अपलोड कर देंगे जो सीधे दूल्हा-दुल्हन को मिल जाएगा. इस तरह शादी में आए तमाम गेस्ट जो अपने फोन से फोटो खींच रहे हैं, वो अपनी सारी फोटोज दूल्हा-दुल्हन को एक ही जगह पर दे सकते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 22 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर बेकार सी खींची हुई सैकड़ों फोटो लोगों को क्यों चाहिए? एक ने कहा कि फोटोग्राफर पहले से है, तो फिर लोगों की तस्वीरें लेकर क्या होगा. एक ने कहा कि उसे लगा कि ये क्यूआर कोड गिफ्ट लेने के लिए है. एक ने कहा- इससे अच्छा गूगल पे का क्यूआर कोड लगा दो, पैसे ही मिलेंगे.
First Published :
February 07, 2025, 07:01 IST
कितने तेजस्वी लोग हैं! शादी में लगा दिया बड़ा सा QR कोड, लोग करने लगे स्कैन