![rohit sharma and virat kohli](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Team India: विराट कोहली घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन लगातार जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी करीब है, इसी दौरान टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जो काफी राहत देगी। हालांकि वनडे सीरीज के अभी दो मैच बाकी हैं। रोहित और कोहली के लिए इसमें फार्म में वापसी करना कोई मुश्किल काम नहीं है।
रोहित और कोहली के अलावा बाकी खिलाड़ी भी निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी
पिछले लंबे अर्से से देखने में आ रहा है कि टीम इंडिया की जीत की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली के ही कंधों पर हुआ करती थी। इन दोनों में से एक भी चल गया तो टीम जीत दर्ज करती थी और अगर नहीं चले तो फिर डिब्बा गोल रहता था, लेकिन अब लगता है कि बात इससे आगे निकल चुकी है। विराट कोहली खेलें ना खेलें, रोहित शर्मा फार्म से जूझ रहे हों, लेकिन टीम इंडिया जीत दर्ज कर रही है। बाकी खिलाड़ियों ने अब अपनी जिम्मेदारी समझना शुरू कर दिया है।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दिखाया शानदार टेंम्परामेंट
खास तौर पर शुभमन गिल ने जिस तरह से धीर गंभीर पारी खेली, वो काबिलेतारीफ रही। टी20 और वनडे में क्रिकेट में कितना फर्क होता है, ये बात अब शुभमन गिल समझने लगे हैं, इसलिए उनकी एक अच्छी पारी आई। आखिरी के वक्त में ऐसा लगा कि जैसे शुभमन गिल अपना शतक पूरा करन चाहते हैं, जो पूरा नहीं हो पाया। लेकिन अगर वे आराम से बल्लेबाजी करते रहते तो उनके पास नाबाद जाने का भी पूरा मौका था। श्रेयस अय्यर ने बीच में आकर जो आक्रामक बल्लेबाजी की, वो भी कभी कभी जरूरी होती है। खास बात ये रही कि अक्षर पटेल एक बल्लेबाज की तरह खेलते हुए दिखाई दिए।
अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाजी में दिखाए कमाल के हाथ
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने जो किया, उसकी उम्मीद तो की भी जा रही थी, लेकिन अक्षर पटेल ने भी कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान 6 चौके और एक छक्का उनके बल्ले से आया। केएल राहुल जरूर नाकाम रहे, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा ही दिया। अब सोचिए, जब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी ऐसा खेल दिखा रहे हों और साथ ही कोहली रोहित का फार्म आ जाए तो फिर कौन सी टीम भारत के आगे टिक पाएगी। ये संकेत इस सीरीज के लिए तो अच्छे हैं ही, साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की टीम इंडिया की दावेदारी को और मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें
वनडे डेब्यू के बाद अगले ही मैच में बैठना पड़ेगा बाहर, इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज
रोहित शर्मा की कप्तानी का जलवा, एमएस धोनी से आगे, लेकिन इस खिलाड़ी से पीछे