Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 11:29 IST
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण युवाओं को 10 लाख तक का लोन देकर आत्मनिर्भर बनाने की योजना लाई है. पात्रता के लिए व्यावसायिक शिक्षा, रोजगार पंजीकरण और 18-45 वर्ष आयु सीमा आवश्यक है.
ग्रामीण उद्योग इकाई
सुल्तानपुर: ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने का बेहतरीन मौका दे रही है. जिसके लिए युवाओं को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. ताकि बेरोजगार लोग आत्मनिर्भर बन सकें. इस योजना का लाभ के लिए क्या कागजात लगेंगे और क्या योग्यता होनी चाहिए.? आइए जानते हैं.
क्या है मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना
मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित उद्योग स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को 10 लाख रुपए तक का लोन आर्थिक सहायता के रुप मे प्रदान किया जाएगा. ताकि वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें. यह यूपी सरकार की एक शानदार पहल है. इस योजना से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राज्य का चहुंमुखी विकास भी होगा.
कौन लोग होंगे पात्र
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना के तहत वे लोग पात्र होंगे, जिन्होंने ग्रामोद्योग विषय के साथ व्यावसायिक शिक्षा उत्तीर्ण की है, जिसने रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण कराया है. तथा जिसने ट्राइसेम और किसी अन्य सरकारी संस्थान द्वारा प्रशिक्षण लिया है.
चयन का यह है मानदंड
जो लोग मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना के तहत आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 50% उधारकर्ता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग से होने चाहिए. इसके साथ ही चिन्हित लाभार्थियों के लिए स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर ग्रामोद्योग इकाइयों की पहचान की जानी चाहिए और ऐसी इकाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी जो स्थानीय उपभोक्ताओं की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वस्तुओं के उत्पादन में लगी होंगी.
यह है उद्देश्य
इस योजना से प्रदेश के बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. इसके साथ ही उद्योगों का विकास होगा तथा व्यवसाय में वृद्धि भी होगी. इस योजना के लिए आवेदन आनलाइन होंगे, इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:29 IST