TV की 'महाभारत' में किसने निभाया शिखंडी का किरदार? 'शकुनि' से है खास रिश्ता

3 hours ago 1

Last Updated:February 07, 2025, 09:16 IST

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' 80 के आखिरी दशक का ये वो टीवी शो है, जिसको आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. शो को बेस्ट बनाने के लिए मेकर्स ने हर किरदार को बड़ी बेराकी से सेलेक्ट किया. शो के कई किरदार आपको याद होंगे. लेकिन...और पढ़ें

TV की 'महाभारत' में किसने निभाया शिखंडी का किरदार?  'शकुनि' से है खास रिश्ता

1988 में बीआर चोपड़ा का महाभारत प्रसारित हुई थी.

हाइलाइट्स

  • 2 अक्टूबर 1988 में प्रसारित हुआ था 'महाभारत' का पहला एपिसोड.
  • शो में नजर आए थे दो सगे भाई.
  • 'सुदामा' से कैसे मिला एक्टर को 'शिखंडी' का किरदार?

नई दिल्ली. बीआर चोपड़ा ने कई फिल्मों के साथ हिट टीवी सीरियल्स भी दिए हैं. ‘कानून’, ‘विष्णु पुराण’ के साथ ‘महाभारत’ भी उन्हीं में से एक है. ‘मैं समय हूं’ से शुरू होने वाला ‘महाभारत’ का हर एपिसोड बेमिसाल था. इस सीरियल का हर एक कलाकार भी बेजोड़ था. इस शो में कृष्ण से भीष्म पितामह तक के कई किरदारों के बारे में आप जानते होंगे. लेकिन क्या आपको याद है कि शो में ‘शिखंडी’ का किरदार किसने निभाया था?

‘महाभारत’ में ‘शिखंडी’ का किरदार एक ऐसा किरदार था, जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते थे, लेकिन जब लोगों ने इस कलाकार की एक्टिंग देखी तो उसे खूब सराहा. ये किरदार जिनमे निभाया था, उसको शो में सुदामा के रोल के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन फिर दोस्त की वजह से उन्हें ये रोल मिला और उन्होंने पर्दे पर अपने किरदार में कुछ इस तरह रम गए कि लोग उन्हें वास्तविक ‘शिखंडी’ मानने लगे थे.

किसने निभाया था ‘शिखंडी’ का किरदार
बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में ‘शिखंडी’ का किरदार में प्रतिभावान एक्टर और कॉमेडियन कंवरजीत पेंटल ने निभाया था. कंवरजीत ‘शिखंडी’ के रोल के लिए आए नहीं थे, लेकिन जिस रोल के लिए आए थे, वो किरदार इतना गंभीर नहीं दिखा, जिसकी उन्हें तलाश थी. इसके बाद एक खास दोस्त की वजह से उन्हें महाभारत में ये किरदार मिला और वो ‘शिखंडी’ के किरदार को अमर कर गए.

br chopra Mahabharata, Mahabharata formed  News, Who played relation   of Shikhandi successful  br chopra Mahabharata, kanwarjit paintal, kanwarjit paintal played relation   of Shikhandi successful  br chopra Mahabharata, kanwarjit paintal was formed  for relation   of Sudama, narration   betwixt  gufi and kanwarjit, however  kanwarjit paintal get   relation   of Shikhandi successful  br chopra Mahabharata, बीआर चोपड़ा की महाभारत, महाभारत में किसने निभाया शिखंडी का किरदार,

कंवरजीत पेंटल के भाई गुफी पेंटल का महाभारत में अहम रोल रहा.

कैसे मिला ‘शिखंडी’ का किरदार
निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा के साथ कंवरजीत पेंटल की अच्छी दोस्ती थी. रवि ने कंवरजीत को ‘सुदामा’ का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया. लेकिन जब देखा गया कि ‘सुदामा’ का किरदार उतना प्रभावी नहीं है तो ‘महाभारत’ में ही पेंटल को शिखंडी के किरदार के लिए कास्ट किया गया. ‘शिखंडी’ का किरदार निभाकर पेंटल भारतीय जनमानस की स्मृति में अंकित हो गए.

‘शकुनि मामा’ से क्या है ‘शिखंडी’ का रिश्ता
एक्टर और कॉमेडियन कंवरजीत पेंटल के भाई गुफी पेंटल का महाभारत में अहम रोल रहा. उन्होंने न सिर्फ किरदार के हिसाब से कलाकारों का चयन किया, बल्कि शो में ‘शकुनि मामा’ के किरदार को भी बहुत खूबसूरती से निभाया. कंवरजीत पेंटल और गुफी पेंटल दोनों भाई हैं और टीवी और फिल्मों का एक जाना माना नाम हैं.

भीष्म पितामह की मौत की वजह बना था ‘शिखंडी’
महाभारत में ‘शिखंडी’ के किरदार के बारे में लोगों ने सुना तो था, लेकिन उसके वास्तविक रूप को समझना उनके लिए बेहद कठिन था. सभी को ये तो पता था कि शिखंडी भीष्म पितामह की मौत का कारण बने थे, लेकिन इसे पर्दे पर उतारना उतना ही कठिन था. इस कठिनाई को आसान कर दिखाया, बीआर चोपड़ा ने. उन्होंने ‘महाभारत’ में सीरियल में ‘शिखंडी’ के कैरेक्टर को इतने बेहतरीन अंदाज में पेश किया कि लोगों को समझ आने लगा कि ‘महाभारत’ के समय शिखंडी कैसे भीष्म पितामह की मौत की वजह बने.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 07, 2025, 09:16 IST

homeentertainment

TV की 'महाभारत' में किसने निभाया शिखंडी का किरदार? 'शकुनि' से है खास रिश्ता

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article