Last Updated:February 07, 2025, 09:03 IST
हां, ये बिल्कुल सच है, दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां किराए पर परिवार मिलता है. आपको क्या चाहिए - मां-बाप, भाई-बहन, पति-पत्नी से लेकर प्रेमिका तक सब किराए पर उपलब्ध है. जानिए कौन सा देश और कैसे होता है ये सब
![वो देश जहां रेंट पर मिलती है फैमिली, मां-बाप से लेकर हसबेंड -वाइफ तक वो देश जहां रेंट पर मिलती है फैमिली, मां-बाप से लेकर हसबेंड -वाइफ तक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/family-2025-02-a2b95bd0c950e0c8538ff7195e26269a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां करीब 30 साल पहले एक अजीबोगरीब बिजनेस शुरू हुआ. अब तो ये बहुत तेजी से इस देश का बड़ा बिजनेस बन गया है. बस पैसा खर्च करिए तो आपको किराए के मां-बाप से लेकर भाई-बहन, मौसी-मौसा, बेटा – बेटी या हसबेंड – वाइफ तक मिल जाते हैं. उनको आप अपने जेब के हिसाब अपने साथ रखिए और इस नई फैमिली का मजा लीजिए.
तो हम आपको इस अजीबोगरीब और फलते – फूलते बिजनेस के बारे में भी सबकुछ बताएंगे. साथ ही ये भी कि ये धंधा किस देश में खूब पॉपुलर हो रहा है. इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई.
ये देश जापान है. दुनिया का अकेला ऐसा देश, जहां फैमिली रेंट पर मिलती है. आपको फैमिली में जो रिश्तेदार चाहिए वो सब इसमें मिलते हैं. जापान में रेंटल फैमिली बिजनेस की शुरुआत 1990 के दशक में हुई.तोक्यो की ‘फैमिली रोमांस’ कंपनी ने शुरू में फैमिली मेंबर के तौर पर एक्टर्स को देना शुरू किया. ये कंपनी इशी युइची ने शुरू की थी. अकेलेपन से परेशान लोगों की मदद करने के लिए यह सर्विस शुरू की गई.
43 वर्षीय इशी यूची 25 से अधिक परिवारों के पिता और 600 से अधिक महिलाओं के पति हैं – लेकिन उनमें से कोई भी उनके असली परिवार के सदस्य नहीं हैं. अपनी कंपनी फैमिली रोमांस में वे 1,200 अभिनेताओं को काम पर रखते हैं. उनके साथ उन्होंने हर तरह की भूमिका निभाई है. शादी में स्टैंड-इन पिता से लेकर, गुमशुदा पिता से लेकर लंबे समय से खोए बेटे तक और यहां तक कि किराए के साथी के रूप में अपने काम में दूल्हे का किरदार भी निभाया है.
किन कामों के लिए मिलती है रेंटल फैमिली
शुरुआत में, रेंटल फैमिली सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर उन लोगों द्वारा किया जाता था जो अकेले रहते थे या जिनके परिवार के सदस्य नहीं थे. धीरे-धीरे इस सर्विस की लोकप्रियता बढ़ती गई. अब इसका इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है. मसलन
– शादी में शामिल होने के लिए
– अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए
– नाटक या फिल्म में अभिनय करने के लिए
– अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए
– सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए
रेट घंटे से लेकर दिन तक का
जापान में रेंटल फैमिली का रेट अलग-अलग होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने सदस्यों को किराए पर ले रहे हैं और आप उन्हें कितने समय के लिए किराए पर ले रहे हैं. आमतौर पर, एक सदस्य को एक घंटे के लिए किराए पर लेने का रेट 5,000 येन से 20,000 येन तक होता है. जापान का एक येन 0.57 भारतीय रुपए के बराबर होता है.
फैमिली के लिए जो मेंबर चाहिए वो मिलेगा
अब जापान में कई कंपनियां हैं जो किराए पर परिवार देती हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से परिवार के सदस्यों को चुन सकते हैं. इसके लिए आपको एक कैटलॉग दिया जाता है, जिसमें परिवार के सदस्यों की जानकारी दी होती है. आप अपनी पसंद के हिसाब से सदस्यों का चुनाव कर सकते हैं.
क्यों बढ़ रहा रेंटल फैमिली का चलन
जापान में रेंटल फैमिली का चलन इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि यहां पर अकेले रहने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. कई लोग काम के चलते अपने परिवार से दूर रहते हैं. ऐसे में वे लोग किराए पर परिवार लेकर कुछ समय के लिए अपने परिवार की कमी को पूरा कर लेते हैं.
हालांकि, रेंटल फैमिली का कॉन्सेप्ट जापान में विवादास्पद भी है. कुछ लोगों का मानना है कि यह एक गलत चलन है. इससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनका कहना है कि यह रिश्तों की अहमियत को कम करता है.इससे लोगों में अकेलेपन की भावना बढ़ती है.
काफी लोग रेंट पर लेते हैं फैमिली
जापान में रेंटल फैमिली का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह संख्या लाखों में हो सकती है. रेंटल फैमिली सर्विस देने वाली कंपनियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो इस बात का संकेत है कि इस सर्विस की मांग जापान में काफी ज्यादा है. जापान की देखादेखी में साउथ कोरिया और चीन देशों में भी ये बिजनेस शुरू हो चुका है.
क्या क्या मिलता है रेंटल फैमिली में
जापान में रेंटल फैमिली में कई तरह के सदस्य मिल सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से परिवार के सदस्यों को चुन सकते हैं.
माता-पिता : आप किराए पर माता-पिता भी ले सकते हैं. वे आपके साथ समय बिता सकते हैं, आपको सलाह दे सकते हैं. आपके साथ पारिवारिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.
भाई-बहन : आप किराए पर भाई-बहन भी ले सकते हैं. वे आपके साथ खेल सकते हैं, आपके साथ घूम सकते हैं. आपके साथ समय बिता सकते हैं।
पति-पत्नी: आप किराए पर पति-पत्नी भी ले सकते हैं. वे आपके साथ डेट पर जा सकते हैं, आपके साथ घूम सकते हैं और आपके साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं.
बच्चे : आप किराए पर बच्चे भी ले सकते हैं. वे आपके साथ खेल सकते हैं. आपके साथ घूम सकते हैं और पारिवारिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.
एक साथ कई सदस्य भी किराए पर ले लें
आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी सदस्य को किराए पर ले सकते हैं. आप एक साथ कई सदस्यों को भी किराए पर ले सकते हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 09:03 IST