Last Updated:February 07, 2025, 11:40 IST
फेसबुक पर हाल ही में एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. ये शादी 9 फरवरी 2025 को होनी है. शादी जयपुर से हो रही है. कार्ड में बाकी हर चीज साधारण है, पर लोगों का ध्यान आमद के 'मुंतज़िर' वाले भाग की ओर जा रहा है.
![लड़के वालों ने बांटा शादी का कार्ड, लिखवाई ऐसी बात, डर गए लोग! लड़के वालों ने बांटा शादी का कार्ड, लिखवाई ऐसी बात, डर गए लोग!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/viral-wedding-card-2025-02-160ac9d045ec0f9b495b6c9d229efc59.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शादी का कार्ड. (फोटो: Facebook/Faiq Ateeq Kidwai)
हाइलाइट्स
- शादी का कार्ड फेसबुक पर वायरल हुआ
- कार्ड में मरे हुए लोगों के नाम लिखे गए
- शादी जयपुर के करबला मैदान में होगी
शादी का सीजन है. पिछले साल नवंबर और दिसंबर में लाखों शादियां हुईं. इस साल भी जनवरी और फरवरी में शादियों का सिलसिला जारी है. शादी के मौके पर कार्ड काफी अहम किरदार निभाते हैं, इस वजह से लोग शादी के कार्ड पर काफी पैसे खर्च करते हैं और कोशिश करते हैं कि उनके परिवार का कार्ड, दूसरों के कार्ड (Viral Wedding Card) से बेहतर हो. शादी के कार्ड में मौजूद बातें भी कई बार रोचक हो जाती हैं. इन दिनों एक मुस्लिम परिवार के शादी का कार्ड वायरल (Wedding paper with sanction of deceased) हो रहा है. लड़के वालों ने शादी के इस कार्ड को अपने मेहमानों को बांटा. उसमें ऐसी बात लिख दी, जिसे पढ़ने के बाद जरूर लोग बारात में शामिल होने से डरने लगे!
फेसबुक पेज Faiq Ateeq Kidwai पर हाल ही में एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. ये शादी 9 फरवरी 2025 को होनी है. शादी जयपुर से हो रही है. कार्ड में बाकी हर चीज साधारण है, पर लोगों का ध्यान आमद के मुंतज़िर वाले भाग की ओर जा रहा है. हिन्दी में इसका अर्थ हुआ दर्शनाभिलाषी. कार्ड्स में दर्शनाभिलाषी के अंतर्गत उन लोगों के नाम लिखे जाते हैं, जो मेहमानों के आने की राह देखते हैं. इन लोगों में अक्सर परिवार के बच्चे, दूल्हा या दुल्हन के चाचा-ताऊ आदि का नाम शामिल होता है.
शादी के कार्ड में मरहूम भी मुंतज़िर हैं! (फोटो: Facebook/Faiq Ateeq Kidwai)
कार्ड में लिखवाया मरे हुए लोगों का नाम
पर इस शादी के कार्ड में दर्शनाभिलाषी कि जगह पर मरे हुए लोगों के नाम जोड़े हैं. कार्ड में लिखा है- मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक. इसके बाद जीवित लोगों के नाम लिखे हैं. शादी जयपुर के करबला मैदान में होनी है. कार्ड में 8 फरवरी और 9 फरवरी के कार्यक्रमों के बारे में लिखा हुआ है. कुछ हिस्सों पर सफेद रंग चला दिया गया है जिससे वो पढ़े नहीं जा रहे हैं.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ये कार्ड वायरल हो रहा है. 600 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 100 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं. एक व्यक्ति ने लिखा- “जोधपुर-जयपुर वालो में ऐसे कार्ड छपना आम बात है. अभी एक कार्ड आया हुआ रखा है, उसमें भी 4 मरहूम दीदार के मुन्तजिर हैं.” एक ने कहा- “दावत करबला मैदान में है उस हिसाब से उन्होंने सही कार्ड छपवाया है!”
First Published :
February 07, 2025, 11:40 IST
लड़के वालों ने बांटा शादी का कार्ड, लिखवाई ऐसी बात, डर गए लोग!