Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 11:40 IST
अगर आप भी है रिवर राफ्टिंग के शौकीन तो यहां करें विजिट, रपड़ी ईको टूरिज्म का लोगों में बढ़ रहा क्रेज
![एडवेंचर लवर्स के लिए बेस्ट है ये जगह, यहां रिवर राफ्टिंग का उठाएं मजा एडवेंचर लवर्स के लिए बेस्ट है ये जगह, यहां रिवर राफ्टिंग का उठाएं मजा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4959192_cropped_05022025_185957_screenshot20241101115130_w_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शिकोहाबाद में बना रपड़ी इको ट्यूरिज्म
फिरोजाबाद: अगर आपको भी घूमने फिरने का शौक है, तो आप फिरोजाबाद के इस टूरिस्ट प्लेस का भ्रमण कर सकते हैं. यहां लोगों को यमुना नदी की सैर करने के साथ-साथ प्राकृतिक चीजों को देखने का भी आनंद मिलेगा. यह टूरिज्म प्लेस शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग पर स्थित है. वहीं इसके लिए कई तरह की सुविधाएं भी शुरू की गई हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां लकड़ी की टावर को भी बनाया गया है. जो लोगों को आकर्षित करता है. इसके साथ ही अब इसे आगरा सीमा से जोड़ने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं. यमुना नदी के जरिए वोटिंग का आनंद लेते हुए पर्यटक इस टूरिस्ट प्लेस तक पहुंच सकेंगे.
नाव के जरिए कर सकेंगे सैर
फिरोजाबाद के यमुना किनारे बने रपड़ी इको टूरिज्म केंद्र के बारे में लोकल 18 से बातचीत करते हुए वन विभाग के अधिकारी विकास नायक ने बताया कि फिरोजाबाद में पहली बार यमुना क्षेत्र के किनारे एक इको टूरिज्म तैयार किया गया है. इस ईको टूरिज्म को आज से लगभग 1 साल पहले स्थापित किया गया था. वहीं यहां लोगों के घूमने फिरने से लेकर यमुना में वोटिंग का आनंद लेने की भी सुविधा शुरू की गई है.
वोटिंग की भी मिलेगी सुविधा
एक साल के अंदर ही यह टूरिस्ट प्लेस लोगों को खूब पसंद आया और यहां पर्यटको की संख्या बढ़ने लगी है. इसी को देखते हुए अब इसमें और भी नई चीजें विकसित की जा रही है. इको टूरिज्म प्लेस घूमने आने के लिए लोगों को अब बटेश्वर से रपड़ी के लिए यमुना के जरिए वोटिंग की भी सुविधा मिलेगी, जिससे पर्यटक यमुना नदी में सैर करते हुए रबड़ी इको टूरिज्म का आनंद ले सकेंगे.
लकड़ी से तैयार कॉटेज, कैंटीन और वाचिंग टावर है आकर्षक केंद्र
अधिकारी ने बताया कि टूरिस्ट प्लेस पर लोगों को प्राकृतिक चीजों को देखने का आनंद मिलता है. इसके साथ ही यहां लकड़ी से शानदार कॉटेज, कैंटीन और वर्ल्ड वाचिंग टावर भी बनाए गए हैं जिससे पर्यटक यमुना नदी के साथ-साथ पक्षियों को देखने का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा इस टूरिस्ट प्लेस को आगरा सीमा से जोड़ा जा रहा है, जिससे आगरा के पर्यटक इस टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए आ सकते हैं.
Location :
Firozabad,Firozabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:40 IST
एडवेंचर लवर्स के लिए बेस्ट है ये जगह, यहां रिवर राफ्टिंग का उठाएं मजा