Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 11:41 IST
Patna Howrah Lucknow Vande Bharat Express: पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच अब 16 रैक की वंदे भारत चलेगी. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. पहले चरण में पटना-लखनऊ और दूसरे में पटना-ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच 16 रैक की वंदे भारत चलेगी.
- यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया.
- पहले चरण में पटना-लखनऊ और दूसरे में पटना-हावड़ा रूट पर बदलाव होगा.
पटना. भारतीय रेलवे ने पटना से हावड़ा और लखनऊ जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच अब 16 रैक की वंदे भारत चलेगी. इन दोनों रूट पर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए इस बात का निर्णय रेलवे ने हाल ही में लिया था. अब इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दानापुर मंडल के एडीआरएम (ADRM) आधार राज से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में पटना से लखनऊ गोमती नगर के बीच चलने वाली 22345 और वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में बदलाव किया जाएगा.
इस रूट पर चलने वाले 16 बोगी का वंदे भारत एक्सप्रेस पटना पहुंच भी चुकी है. वहीं दूसरे चरण में पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली 22348 और वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक जल्द ही पटना आएगी. इसका भी सफल ट्रायल होने के बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इन दोनों रूट पर नयी रैक से परिचालन शुरू होते ही आठ बोगी की रैक को चेन्नई भेज दिया जाएगा. यह बदलाव यात्रियों की मांग के कारण की गई है.
बता दें, बिहार के 15 जिलों से 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. 12 मार्च 2024 को पटना से लखनऊ गोमती नगर के बीच आठ बोगियों की वंदे भारत का परिचालन शुरू किया गया था. पटना से हावड़ा के बीच 24 दिसंबर 2023 को आठ बोगियों के वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ था. लेकिन, दोनों रूट पर चलने वाले वंदे भारत में यात्रियों की अधिक भीड़ होने लगी है. इस कारण सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता था. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों मार्गों पर 16 बोगियों की वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 11:41 IST