कुल्लू. ई वेस्ट यानि कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पन्न हुआ कचरा आजकल दुनिया भर में एक बड़ी समस्या बना हुआ है. ऐसे में अब कुल्लू में भी इस तरह के कचरे से छुटकारा पाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. घरों में बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक कचरे को अब ठिकाने लगाने के लिए शहरी विकास विभाग और अन्य विभागों के साथ मिल कर एक पहल शुरु की गई है. इस अभियान के तहत कुल्लू मनाली और लाहौल घाटी में भी लोगों के घरों से ई वेस्ट को एकत्र किया जाएगा.ई वेस्ट को एकत्र कर नालागढ़ में एक निजी कंपनी को सौंपा जाएगा. निजी कंपनी के द्वारा ई वेस्ट को आगामी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निष्पादित किया जाएगा.
क्या होता है e वेस्ट?
ई वेस्ट यानि कि खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण उत्पन्न हुआ कचरा. इन दिनों जहां लोग आधुनिकता के दौर में आगे बढ़ रहे है ऐसे में मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, केबल ऐसी कई सारी चीजें इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट की कैटरगरी में आती है. जो लोगों खराब होने के बाद भी पड़ी रहती है. ऐसी में इस तरह के कचरे से निपटने के लिए वैज्ञानिक तरीकों को आवश्यकता पड़ती है. इस तरह के कचरा न सिर्फ पर्यावरण के लिए नुकसानदायक होता है, बल्कि सही तरीके से इनका निष्पादन न करने से सेहत पर भी बुरा असर कर सकत है.
कुल्लू में हर घर से इकट्ठा किया जाएगा ई वेस्ट
कुल्लू में इस अभियान के तहत एक कलेक्कोशन वाहन शहर भर में भेजा जा रहा है. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश के द्वारा इस वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया. इस अभियान के तहत शहरी विकास विभाग द्वारा हर घर से खराब पड़े हुए इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट को एकत्र किया जाएगा.
ई वेस्ट से पर्यावरण को होता है नुकसान
डीसी तोरूल एस रवीश ने बताया कि आज हिमाचल प्रदेश में घरों में ई-वेस्ट की मात्रा भी बढ़ रही है और खुले में फेंकने से पर्यावरण भी काफी प्रदूषित हो रहा है. ऐसे में इस अभियान के तहत हर घर से इलेक्ट्रॉनिक कचरे को एकत्र किया जाएगा और वैज्ञानिक के तरीके से इसका निष्पादन किया जाएगा. ताकि हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सके.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:24 IST