Last Updated:February 08, 2025, 11:57 IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की के बाल काटे जाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लड़की की मां ने बेटी को कॉलेज भेजने से पहले उसके बालों की कटिंग करवाई, जिसे देखकर लड़की खूब रोई.
![कॉलेज से पहले मां ने बर्बाद की बेटी की खुशियां, हंसता रहा नाई, चीखती रही लड़की कॉलेज से पहले मां ने बर्बाद की बेटी की खुशियां, हंसता रहा नाई, चीखती रही लड़की](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/daughter-hair-cut-2025-02-8ba67a99e9be83d11dba8161b73a3e5a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कॉलेज में बेटी ना दिखे सुन्दर इसके लिए मां ने लिया कड़ा फैसला (इमेज- सोशल मीडिया)
कहते हैं कि अपने बच्चों की खुशियों के लिए मां-बाप कुछ भी कर सकते हैं. अपने बच्चों की आंखों में आंसू आने से पहले ही वो उसके सारे दुःख दूर कर देना चाहते हैं. लेकिन कई बार मां-बाप को अपने बच्चों के साथ सख्ती करनी पड़ती है. अगर जायज कारण है तो ये सख्ती समझ आती है. लेकिन कई बार पेरेंट्स अपनी हदें पार कर जाते हैं. सख्त होने के नाम पर वो अपने बच्चों के साथ ऐसा कुछ कर गुजरते हैं कि आगे चलकर उन्हें सिर्फ अफ़सोस होता है.
सोशल मीडिया पर एक लड़की के बाल काटे जाने का वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. दरअसल, वीडियो के वायरल होने का खास कारण था. वीडियो में लड़की की मां जबरदस्ती अपनी बेटी के बाल कटवाती नजर आई. बाल कटवाने का कारण जानते ही लोग हैरान रह गए. दरअसल, लड़की कॉलेज में किसी लड़के से दोस्ती ना कर पाए, इस वजह से मां ने अपनी बेटी के बाल लड़कों जैसे छोटे करवा दिए.
रोती रही बेटी
वीडियो में लड़की को कुर्सी पर बैठकर अपनी मां से ऐसा ना करवाने की रिक्वेस्ट करते देखा जा सकता है. वो लगातार रो रही थी. अपने बालों को कटता देख उसके आंसू नहीं रुक रहे थे. लेकिन मां अपने फैसले पर अड़ी हुई थी. उसने नाई को बेटी के बालों को और भी ज्यादा छोटा करने का निर्देश दे दिया. इसके बाद लड़की और भी जोर से रोने लगी. उसने अपनी मां को भरोसा भी दिलाया कि वो कॉलेज में लड़कों से बातें नहीं करेगी लेकिन मां ने उसकी एक ना सुनी.
लोगों ने जताया आक्रोश
मां की ऐसी पेरेंटिंग का वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो ये वायरल हो गया. लोगों ने वीडियो देखने के बाद इसपर काफी गुस्सा जताया. कई लोगों ने लिखा कि ऐसे पेरेंटिंग से बच्चे अपने माता-पिता से जिन्दगीभर के लिए नफरत करने लगते हैं. अब ये बेटी कभी अपनी मां से प्यारा नहीं कर पाएगी. वहीं कई ने लिखा कि इस हरकत के बाद मां ने अपनी बेटी को हमेशा के लिए बागी बना दिया. ये पेरेंटिंग का सही तरीका नहीं है.
First Published :
February 08, 2025, 11:57 IST
कॉलेज से पहले मां ने बर्बाद की बेटी की खुशियां, हंसता रहा नाई, चीखती रही लड़की