Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 13:47 IST
Ayodhya Weather Today : मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भी ठंड का असर यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर भी दिखने लगा है. दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मठ मंदिरों में जय श्री राम के उद...और पढ़ें
कोहरे
अयोध्या : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर बढ़ता जा रहा है. मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में सुबह से ही कोहरे की चादर से लिपटी हुई है. मंगलवार सुबह राम नगरी सफेद चादर में ढकी हुई है. इसके साथ ही सुबह के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. ठिठुरन भरी ठंड से लोग परेशान दिख रहे है. कोहरे के चलते आवागमन भी बाधित है. कड़कड़ाती ठंड के बीच लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं.
रामनगरी में सुबह की रफ्तार धीमी हो गई है. हालांकि कड़ाके की ठंड में आस्था भारी है . लगातार श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं. सरयू स्नान करके दर्शन पूजन कर रहे हैं आज सुबह 3 बजे से ही रामनगरी में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरा इतना घना था कि आसपास की भी वस्तु दिखाई नहीं दे रही थी. विजिबिलिटी बेहद कम रही. इस वजह से शहर की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. दूर दराज से श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं और दर्शन पूजन कर रहे हैं.
ठंड में भी जारी है दर्शन
बस्ती से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु गोविंद ने बताया कि हम लोग बस्ती से आए हैं. कल हम लोग इलाहाबाद गए थे, वहां स्नान की आज सुबह अयोध्या पहुंचे और अयोध्या में घना कोहरा है. हम लोग सरयू में स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ गोरखपुर से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु सुमन ने बताया कि इस भीषण ठंड में हम लोग अयोध्या पहुंचे हैं. प्रभु राम का दर्शन करेंगे, सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, ठंड लग रहा है लेकिन व्यवस्थाएं अच्छी हैं.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 13:47 IST
कोहरे के चादर से ढकी प्रभु राम की नगरी, कड़ाके की ठंड पर आस्था पड़ी भारी