Last Updated:January 11, 2025, 23:06 IST
Karauli Weather Update: करौली में शनिवार शाम मौसम का रुख अचानक से बदल गया. जहां सुबह से करौली में आसमान में घने बादल छाए हुए थे. तो शाम होते ही करौली में अचानक से तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. बारिश की वजह...और पढ़ें
करौली. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राजस्थान के करौली में शनिवार शाम मौसम का रुख अचानक से बदल गया. जहां सुबह से करौली में आसमान में घने बादल छाए हुए थे तो शाम होते ही करौली में अचानक से तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. बारिश की वजह से करौली के लोगों को कड़ाके की ठंड का भी तेज एहसास हुआ.
ओलावृष्टि की प्रबल संभावना
बता दें कि करौली जिले में 11 और 12 जनवरी के दिन मौसम विभाग ने पहले से ही मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई थी.
जारी किया गया बारिश का येलो अलर्ट
करौली में सुबह से ही आसमान में घनी बादल और हल्के कोहरे की वजह से लोगों को शाम तक सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हुए. जिससे यहां लोगों को जबरदस्त गलन का भी एहसास हुआ. वहीं शाम के वक्त अचानक से बारिश शुरू होने से करौली की न्यूनतम तापमान में भी एक-दो डिग्री की गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने करौली में 12 जनवरी के दिन भी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.
अलाव का लेना पड़ रहा सहारा
शाम के वक्त करौली में तेज बारिश का दौर शुरू होने से लोगों की शाम की दिनचर्या भी प्रभावित नजर हुई. लगातार 1 घंटे तक बारिश चलने के कारण शाम के वक्त करौली शहर के बाजारों में भी सन्नाटा छा गया. वही लगातार बारिश होने की वजह से लोगों को गलन से बचने के लिए अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है.