/
/
/
खानदान में कोई नहीं था सरकार नौकर, अब बेटा बना वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी, घर से दूर रहकर सेल्फ स्टडी से की तैयारी
अमरजीत कुमार
मुजफ्फरपुर. इंसान के अंदर अगर मेहनत और जुनून हो तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. यह बात मुजफ्फरपुर के गोबरसही निवासी अमरजीत कुमार ने सच कर दिखाई है. अमरजीत बीपीएससी 69th पास कर वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी बने हैं उन्होंने BPSC में 92 रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता से परिवार में काफी खुशी है. बता दें कि अमरजीत के पिता दिलीप गुप्ता किसान हैं. अमरजीत अपने बड़े भाई के साथ शहर में रह कर पढ़ाई करते हैं. अमरजीत ने ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी से इस परीक्षा को पास किया है. बता दें कि अमरजीत के खानदान के आज तक कोई सरकारी नौकरी में नहीं था इस रिकॉर्ड को अमरजीत ने तोड़ा है. इस बात से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है वहीं आस पास व रिश्तेदारों के यहां से भी लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं.
अमरजीत ने लोकल 18 को बताया कि मुझे बहुत खुशी है. खुशी ऐसी चीज है जिसे मापा नहीं जा सकता है. मुझे इनफिनाइट लेवल की खुशी महसूस हो रही है. वैसे तो जीवन में उतार-चढ़ाव लगा रहता है मेरे भी जीवन में उतार-चढ़ाव आया लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और संघर्ष के साथ मेहनत करता रहा. अगर 69 की तैयारी की बात करें, तो इसके लिए मैंने रोजाना अलग से एक घंटा नहीं दिया. पढ़ाई के लिए मेरा कोई फिक्स टाइम नहीं था. क्योंकि मेरा बेसिक पहले से मजबूत था. मैं लोगों को मेंबरशिप भी दे रहा था, जिससे मुझे पूरे सिलेबस का अच्छा अनुभव हो चुका था.
कुछ बड़ा करने का था सपना
इसको लेकर मैं सभी लोगों को कहना चाहूंगा कि आप जितनी देर भी पढ़ते हैं उतना ही देर मन लगाकर और फोकस करके पढ़े सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. वहीं अमरजीत ने आगे बताया कि उनके पिता किसान है और यह मेरा तीसरा प्रयास था और मैंने बिल्कुल सोचा था कि कुछ बड़ा करना है. क्योंकि बचपन में देखता था अधिकारियों को तो मेरा भी मन हुआ अधिकारी बनने का इसको लेकर मैंने मेहनत की और आज मैं सफल हुआ हूं. अमरजीत के बड़े भाई इंद्रजीत ने बताया कि कल मेरी एनिवर्सरी थी जिसकी तैयारी चल रही थी उसी बीच सूचना आई कि मेरे भाई ने बीपीएससी पास कर लिया फिर मुझे जो खुशी हुई वह कई बया नहीं कर सकता हूं. अमरजीत की भाभी रिम्मी देवी ने बताया कि पढ़ने में काफी मेहनती थे जिसका परिणाम मिला है यह हम लोगों के साथ रह कर पढ़ाई करते थे.
Tags: Bihar News, BPSC, Education news, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 16:28 IST