Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 06:50 IST
Dewas Ludo Bhai Birthday Party: मध्य प्रदेश के देवास में स्ट्रीट डॉग लूडो भाई का जन्मदिन शाही तरीके से मनाया गया. लोगों ने केक काटा,डॉग को जीप में घुमाया और उसके होर्डिंग्स भी लगाए. सोशल मीडिया पर अब इसके वीडिय...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- देवास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- लोगों ने सेलिब्रेट किया लूडो भाई का जन्मदिन
- स्ट्रीट डॉग के लगाए पोस्टर, जीप में घुमाया
देवास. आजकल लोग अपने पेट डॉग या बिल्ली का जन्मदिन भी काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. केक बनवाया जाता है, उन्हें गिफ्ट दिए जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉग की बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है. लोगों ने इस स्ट्रीट डॉग का बर्थडे बेहद शानदारी तरीके से सेलिब्रेट किया. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए. इतना ही नहीं इन होर्डिंग्स में लिखा गया, ‘हमारे प्रिय, वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की लाख-लाख बधाईयां.’
मध्य प्रदेश के देवास में Ludo भाई का जन्मदिन बहुत ही अनोखे और रॉयल तरीके से मनाया गया. सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे Ludo भाई की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. तो आइए जानते हैं आखिर कौन है लूडो भाई.
लोगों ने काटा केक, जीप में घुमाया
दरअसल मध्य प्रदेश के देवास में कुछ युवाओं ने मिलकर ludo भाई का जन्मदिन मनाया, जो कि एक स्ट्रीट डॉग है. अब इस बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. बता दें कि शहर में कुछ दिनों पहले लूडो भाई के जन्मदिन की बधाई वाले पोस्टर अलग-अलग जगह पर लगाए गए थे. इसे देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी. इसके बाद तहलका मचने पर कुछ युवाओं ने Ludo भाई के लिए एक बड़ा केक बनवाया और उसे ओपन जीप में बैठाकर पूरे शहर में घुमाया भी.
इसके अलावा उन्होंने लूडो भाई को फूलों की माला पहनाई और उस पर फूल बरसाए. अब इस अनोखेपन को लोग खूब पसंद कर रहे है. Ludo भाई के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे पालतू जानवर के प्रति प्यार बता रहे है तो कुछ लोग जन्मदिन मनाने वालों को ट्रोल भी कर रहे है. हालांकि दूसरी ओर इसे मार्केटिंग वालों की कारस्तानी बताई जा रही है. आए दिन नेताओं के जन्मदिन पर होर्डिंग लगाकर बिना पैसों के एडवरटाइजिंग की जाती है, पोस्टर और बैनर लगा दिए जाते है. इससे नाराज मार्केटिंग कंपनी वालों ने स्ट्रीट डॉग के जन्मदिन के पोस्टर जगह-जगह लगाए थे. जब शहर में चर्चा होने लगी तब बाद में Ludo भाई का जन्मदिन मना दिया गया.
Location :
Dewas,Dewas,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 06:50 IST
खूंखार लूडो भाई की शानदार बर्थडे पार्टी, नहीं देखा होगा ऐसा रॉयल सेलिब्रेशन