Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 10:13 IST
Moradabad: खेती करने से पहले अगर उसकी बारीकियां सीखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इससे जुड़े और कौन से काम हैं जिनसे मुनाफा कमाया जा सकता है तो इस केंद्र से ट्रेनिंग ले सकते हैं. ये ट्रेनिंग 45 दिन की और पू...और पढ़ें
यहां किसानों को मुफ्त में दी जा रही ट्रेनिंग।
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद में 45 दिन की मुफ्त कृषि ट्रेनिंग.
- कृषि में मुनाफा कमाने के तरीके सिखाए जाएंगे.
- ट्रेनिंग में कृषि से जुड़े बिजनेस आइडियाज भी शामिल.
मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: अगर आप भी किसान हैं और किसानी में अच्छा मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं, तो आपके जिले में स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र आपकी मदद कर सकता है. कृषि प्रशिक्षण केंद्र से आप कृषि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मुफ्त में ले सकते हैं. खेती में अच्छी पैदावार के लिए और किसान को मुनाफा दिलाने के लिए ही भारत सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इसके साथ ही कृषि प्रशिक्षण केंद्र पर भी तमाम प्रकार की ट्रेनिंग देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
इसी प्रकार यूपी के मुरादाबाद में भी एग्री बिजनेस एग्री क्लिनिक सेंटर पर 40 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें कृषि से संबंधित क्या कारोबार कर सकते हैं, किस तरह से कृषि में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं आदि कई विषयों को लेकर छात्रों को टिप्स दिए जा रहे हैं. साथ ही सिखाया जा रहा है कि किस तरह से वे अच्छे से खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और किस तरह से कृषि में हाथ आजमाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं.
45 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग
एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक मेहंदीरत्ता ने बताया कि हमारे यहां एक प्रोग्राम चल रहा है, जो एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर योजना के अंतर्गत है. यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की योजना है, जिसके अंतर्गत 45 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 25 फरवरी तक चलेगा और पूर्णतः आवासीय होगा.
खेती से कौन-कौन से बिजनेस हो सकते हैं
इस प्रोग्राम में लोगों को प्रबंधन क्या होता है, मैनेजमेंट के बारे में, इसके अलावा कृषि में क्या-क्या बिजनेस हो सकते हैं, उन आइडियाज को सिखाया जा रहा है. इसके अलावा सरकार की क्या योजनाएं हैं, चाहे वह प्रदेश सरकार की हों या केंद्र सरकार की, उनके बारे में बताया जा रहा है. जो लोग ऐसा बिजनेस कर रहे हैं, उनके साथ इन बच्चों को भेजा जा रहा है, जिससे वे तीन से चार दिन उनके साथ रहकर कारोबार के गुण सीख सकें.
कौन ले सकता है ट्रेनिंग
ट्रेनिंग के दौरान बीएसई बायोलॉजिकल साइंस, बीएससी एग्रीकल्चर, इंटर एग्रीकल्चर और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से संबंधित पढ़ाई कर रहे छात्रों को कृषि से संबंधित 45 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में किसान को किस तरह से मोटा मुनाफा होगा और किसानी में किस तरह से बिजनेस कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, सहित कई विषयों पर ट्रेनिंग दी जा रही है.
ये ट्रेनिंग पूर्णतः निशुल्क है. इसके अलावा अन्य जगहों के लोग भी अगर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो वे मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. उन्हें यह ट्रेनिंग निशुल्क दी जाएगी. इसके अलावा विभिन्न विषयों के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 10:13 IST
खेती-किसानी करने से पहले सीख लें इसके गुण, यहां दी जारी है मुफ्त ट्रेनिंग