Last Updated:January 11, 2025, 19:41 IST
Araria News : अररिया जिले के युवा किसान सूरज ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पापा श्याम मंडल खेती-बाड़ी में ज्यादा समय देते हैं. वह पापा का सहयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि 11 एकड़ जमीन पर मक्का एवं आधे एकड़ जमीन पर...और पढ़ें
अररिया : जिले में ऐसे कई किसान हैं, जो खेती करके अच्छी मुनाफा कमा रहे हैं, ऐसे में आज हम एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बीए की पढ़ाई करने के बाद नौकरी नहीं की बल्कि, खेती करके सीजन में 9 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं, वह यह कमाई मक्का, और गोभी की खेती कर करते हैं, तो इनसे जानते हैं, इनसे फूलगोभी और मक्का की खेती में कितना खर्चा आता है.
अररिया जिले के युवा किसान सूरज ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पापा श्याम मंडल खेती-बाड़ी में ज्यादा समय देते उन्होंने बताया कि पापा के सहयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि 11 एकड़ जमीन पर मक्का एवं आधे एकड़ जमीन पर फूलगोभी की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि मक्का की खेती से बढ़िया कमाई अर्जित करते हैं. फूलगोभी की खेती से भी सीजन में बढ़िया कमाई करते हैं. उन्होंने बताया कि मक्का फ़सल मुख्य रूप से अधिक जमीन पर करते हैं.
अररिया जिले के ये युवा किसान बीए के पढ़ाई के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर कैमरामैन के काम भी करते हैं. उन्होंने बताया कि काम करते हैं लेकिन फिर भी खेती-बाड़ी में पापा का सहयोग करते हैं. सीजन में मक्का और फूलगोभी की खेती से लगभग 09 लाख रुपए से अधिक की कमाई होती है. फूलगोभी की खेती कम जमीन पर करते हैं. यहां की अधिकतर मिट्टी उपयुक्त मक्का की खेती की बढ़िया है. इसलिए हर साल अधिक जमीन पर मक्का की खेती करते हैं.
सिंचाई और खाद
लोकल 18 से बातचीत में बताया कि मक्का और फूलगोभी की खेती में रसायनिक खाद एवं सिंचाई बहुत ज़रूरी होता है. उन्होंने बताया कि फूलगोभी की खेती में 15 -20 हजार खर्चा में लाखों रुपए की मुनाफा होता है, मक्का की खेती में प्रति एकड़ जमीन पर 25-30 हजार रुपए की खर्चा होती है जब कि मक्का की खेती में प्रति एकड़ लगभग 50-70 हजार रुपए तक की मुनाफा भी होती है. सीजन में 11 एकड़ जमीन पर मक्का और आधे एकड़ जमीन पर फूलगोभी की खेती से लगभग 09 लाख रुपए की कमाई करते हैं.