Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 08:18 IST
Cobra Snake Rescue: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक काला कोबरा सांप घुसा आया. वह कभी खिड़की पर, कभी रास्ते में तो कभी गार्डन में दिखता. ऐसे में छात्राएं दहशत में थी. इस सांप को पकड़ने में तीन दिन ल...और पढ़ें
गर्ल्स हॉस्टर में अजीब जगह छिपा कोबरा.
हाइलाइट्स
- मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में कोबरा छिपा
- कोबरा को पकड़ने में स्नेक कैचर्स को 3 दिन लगे
- छह फीट लंबा सांप बना रहा दहशत की वजह
सागर: बुंदलेखंड मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में खतरनाक किंग कोबरा एक हफ्ते से धमाचौकड़ी मचाए था. बार-बार इधर-उधर दिखाई देने से छात्राओं में दहशत का माहौल था. बार-बार स्नेक कैचर उसे पकड़ने के लिए जाते, लेकिन वह चकमा देकर गायब हो जाता था. लेकिन, इस बार स्नैक कैचर ने मलबे की खुदाई कराई और चूहे के बिल के अंदर से 6 फीट लंबा कोबरा पकड़ लिया, इसके बाद हॉस्टल के स्टाफ गार्डन और छात्राओं ने राहत की सांस ली. इस हॉस्टल में 100 से अधिक छात्राएं रहती हैं.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं. यह हॉस्टल मेडिकल कॉलेज के पीछे है. यहां पर तीन दिन से एक कोबरा कभी खिड़की के पास तो कभी गेट से बाहर निकलते तो कभी गार्डन में रेंगते हुए दिखाई देता था. इसकी वजह से छात्राओं में दहशत थी. स्नैक कैचर को बार-बार बुलाया जाता था, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ता. शनिवार को भी तीन बार दो स्नेक कैचर अलग-अलग समय पहुंचे. सांप शाम के समय पकड़ में आया.
पहले मैं आया, फिर मेरा बेटा, लेकिन…
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि वो तो गनीमत रही कि छात्राओं की नजर इस पर पड़ जाती थी और हर बार सतर्क हो जाते थे. इसलिए कोई दुर्घटना नहीं हो पाई. यह करीब 6 फीट लंबा कोबरा है. इसे पकड़ने के लिए पहले मैं आया, फिर मेरा बेटा आया था. लेकिन, यह हाथ नहीं आ पा रहा था. अब पकड़ लिया गया है. इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा. आगे बताया कि यह चूहा खाने के लिए यहां घूमता रहता था. चूहे के बिल जमीन के अंदर ज्यादा गहराई में होने की वजह से उसके अंदर छुप जाता था.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 08:18 IST
गर्ल्स हॉस्टल में छिपा काला कोबरा, दहशत में लड़कियां, सांप पकड़ने में लगे 3 दिन