'घर-घर श्याम, हर घर श्याम' इस संस्था ने पूरा किया संकल्प, देखें वीडियो

3 hours ago 1

Last Updated:January 20, 2025, 10:59 IST

इस अवसर पर महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने श्याम बाबा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जोधपुर में श्याम बाबा की भक्ति के इस अनूठे उदाहरण की सराहना करते हुए कहा कि श्याम बाबा का पर्चा अब पूरे पश्चिम में राजस्थान और मारवाड़ में भी...और पढ़ें

X

श्याम

श्याम भक्ति सेवा संस्थान

जोधपुर. जोधपुर में श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने ‘घर-घर श्याम हर घर श्याम’ अभियान के तहत जोधपुर के गीता भवन में श्याम बाबा की 100 मूर्तियों के विधि विधान से सामूहिक पूजन और वितरण कार्यक्रम आयोजित कर सूर्य नगरी जोधपुर को श्यामयी बना दिया. विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बाद बाबा के जयकारे लगाते हुए श्याम भक्त श्याम बाबा की मूर्ति को लेकर अपने-अपने मंदिरों में लगाने के लिए ले जाते नजर आए.

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि खाटू वाले श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के उद्देश्य के तहत हमारी संस्था के नीतिगत निर्णय के चलते जोधपुर के विभिन्न मंदिरों, शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सालयों, विश्वविद्यालयो, सामाजिक संगठनों, सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में श्याम बाबा की 100 मूर्तियां लगाने के संकल्प को साकार करते हुए घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान को रविवार को गीता भवन में उस वक्त पूरा किया गया जब एक साथ 100 श्याम मूर्तियों की विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना किए जाने के साथ उनका वितरण किया गया. यह आयोजन बिजौलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति राम प्रसाद महाराज, राम स्नेही संत अमृता राम महाराज, हाई कोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, मेडिटेशन विशेषज्ञ संगीता गर्ग, एनसीबी डायरेक्टर घनश्याम सोनी और गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा के सानिध्य में किया गया.

100 मूर्तियों की पूजा अर्चना की गई
बड़ा रामद्वारा के मुख्य महंत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि श्याम भक्तों के सामूहिक प्रयास से इस तरह का अपने आप में एक अनूठा कार्य किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है लेकिन इस रिकॉर्ड में हजारों लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को स्थान मिला है यह बड़ी बात है. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पति मनोज कुमार गर्ग ने श्याम बाबा के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि, हारे के सहारे के नाम से विख्यात खाटू वाले श्याम बाबा के प्रति श्याम भक्तों का जिस तरह भाव उमड़कर सामने आ रहा था उसको और मजबूत करने के लिए श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने एक साथ 100 मूर्तियों की पूजा अर्चना कराकर विधि विधान से वितरण करना, श्याम बाबा के अलावा श्याम भक्तों के सम्मान करने जैसा है. यह संकल्प भावनाओं से जुड़ा हुआ है इसे शब्दों में विवेचित नहीं किया जा सकता.

करोड़ों लोगों की जुड़ी है श्रद्धा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक घनश्याम सोनी ने बाकायदा शंख बजा कर कार्यक्रम का शंखनाद किया और कहा कि श्याम बाबा के प्रति करोड़ों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है मगर सूर्य नगरी जोधपुर में श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा जिस तरह की पहल की गई है उसी से लगता है कि खाटू श्याम की तरह जोधपुर भी श्याम बाबा की पूजा अर्चना के लिए अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा.

इन जगहों आप कर सकते हैं श्याम बाबा के दर्शन
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि,जोधपुर के गीता भवन चक्रधारी मंदिर, बाल शोभा गृह बागर चौक, लव कुश नवजीवन संस्थान, आस्था वृद्ध आश्रम, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, कन्हैया गौशाला, केएन गर्ल्स कॉलेज, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर रातानाडा, आरोग्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय, होटल चंद्रा ग्रांड, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर सुरपुरा, महादेव मधुकेश्वर मंदिर मधुबन, संस्कार बीएड कॉलेज, नाइयों की प्याऊ सैन मंदिर, सेंट्रल जेल, होटल लॉर्ड्स इन, कमला नेहरू अस्पताल, बाबा रामदेव मंदिर खोखरिया बेरा, करंटेश्वर महादेव मंदिर, उम्मेद अस्पताल, बोरुंदा हनुमान मंदिर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस, राजीव गांधी नर्सिंग कॉलेज देवनगर, महात्मा गांधी अस्पताल, कृष्ण मंदिर नागोरियों का बास, प्रज्ञा निकेतन, नेत्रहीन विद्यालय, श्री अचलेश्वर हरा भरा महादेव मंदिर, किशोर गृह, जाडेश्वर महादेव मंदिर, एसएलबीएस कॉलेज, पिपलेश्वर महादेव मंदिर सूरसागर, ऐश्वर्या कॉलेज, डीपीएस स्कूल शिकारगढ़, ग्रामीण पुलिस लाइन दईजर, कमला नेहरू हॉस्टल, मनोकामेश्वर मंदिर, वसुंधरा अस्पताल, सिटी होम, मथुरादास माथुर अस्पताल, इच्छापूर्ण बालाजी लाल सागर, हनुमान मंदिर शनि धाम प्रताप नगर, भंडारी एक्सपोर्ट, करणी माता मंदिर नागोरी गेट, बाबा रामदेव मंदिर जालोरियों का बास, ठाकुर जी का मंदिर सोमेश्वर बालेसर, ठाकुर जी का मंदिर बालेसर, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर शिव शक्ति नगर, सरदारपुरा गर्ल्स स्कूल, हाई कोर्ट कॉलोनी मंदिर, वरिष्ठ इंजीनियर कार्यालय रेलवे कॉलोनी, कौशल प्रशिक्षण केंद्र मंडोर, रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर 16 सेक्टर सीएचबी, शिवालय शिव मंदिर शिकारगढ़, शिव शक्ति मंदिर कुड़ी भगतासनी, रोटरी चौराहा महादेव मंदिर, श्री रूपमुनि गौशाला, चामुंडा माता मंदिर रिक्तिया भैरूजी, सोमेश्वर महादेव मंदिर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी, होटल प्रेसिडेंट, राधा कृष्ण मंदिर सीएचबी, नवदुर्गा मंदिर भगत की कोठी, होटल श्री राम एक्सीलेंसी, भोलेश्वर महादेव मंदिर सीएचबी सेक्टर 10, नेत्रहीन विकास संस्थान, पार्श्वनाथ, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज छात्रावास, नीलकंठ महादेव मंदिर सिंवाची गेट, बिजलेश्वर महादेव मंदिर सीएचबी, हंसमुख बालाजी मंदिर महामंदिर, अपना गृह आश्रम, कृष्ण मंदिर खेजड़ली, राधाकृष्ण मंदिर बागर चौक, सुंदर बालाजी मंदिर, बालाजी मंदिर चांदपोल, गुरु कृपा विमंदित गृह, बिजोलाई आश्रम, ठाकुर जी मंदिर बनाड़, फनवर्ल्ड, दाऊ री ढाणी, नारी निकेतन, आशुतोष महादेव मंदिर, परमेश्वर मंदिर ब्रह्मपुरी, सांवला जी का मंदिर सूरसागर, अनुबंध वृद्ध आश्रम, होली स्पिरिट स्कूल पावटा, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रताप नगर, बालिका गृह, आरएसी, रामतालेश्वर मंदिर मगरा पूंजला, संपर्क सेवा संस्थान, जीनगर समाज घाटी पंचायत मंदिर, महादेव मंदिर झालामंड, ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर माता का थान, शनि धाम शास्त्री नगर, जोधाणा वृद्ध आश्रम और जेलू गागाड़ी गौशाला में मूर्ति स्थापित करने से पहले विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रों के जरिए अभिमंत्रित किया गया फिर वितरण किया गया.

Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

First Published :

January 20, 2025, 10:59 IST

homedharm

'घर-घर श्याम, हर घर श्याम' इस संस्था ने पूरा किया संकल्प, देखें वीडियो

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article