इस समय दुनिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है, वो है प्रदूषण. प्रदूषण कई तरह के होते हैं. जहां भारत में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है, वहीं सरकार बाकी के जरियों पर भी लगाम लगाने की काफी पहले से कोशिश कर रही है. तभी तो पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के तहत 1 जुलाई 2022 से कई प्लास्टिक उत्पादों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था.
इस प्रतिबंध में कई तरह के प्लास्टिक आइटम्स पर बैन लगा दिया गया है. इसमें प्लास्टिक स्टिक्स, झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, प्लेट, कप, कुल मिलाकर प्लास्टिक के आइटम्स जिनकी मोटाई 100 माइक्रोन से कम हैं, उसपर बैन लगा दिया गया है. साथ ही अगर कोई इनका इस्तेमाल करते पाया जाता है, तो सजा का भी प्रावधान शुरू किया गया है. लेकिन इस बैन से आप कमाई कर सकते हैं. आइये बताते हैं कैसे?
मिलेगा इनाम
सरकार ने प्लास्टिक के इन आइटम्स पर बैन लगा दिया है. इसके बावजूद चोरी-चुपके इनका उत्पादन किया जा रहा है. ऐसे में अब सरकार ने एक खास योजना शुरू की है. जो भी नागरिक सरकार को ऐसे फैक्ट्री के बारे में बताएगा, जहां इन बैन आइटम्स का उत्पादन किया जा रहा है, उसे दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. सबसे खास बात कि जानकारी देने के लिए आपको कॉल करने की जरुरत नहीं है. आप सिर्फ rorpcb.rajsamand@gmail.com पर भेज सकते हैं या फिर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय, पुराना आबकारी कार्यालय भवन, कलाल वाटी, राजसमन्द में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
गुप्त रहेगी पहचान
सरकार ने जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखने का भी फैसला किया है. इस कारण शिकायत करने में किसी तरह का भय भी नहीं है. जैसे ही शिकायत की जाँच के बाद पुष्टि हो जाएगी, शिकायत करने वाले के खाते में दस हजार भेज दिए जायेंगे. ऐसा पर्यावरण सुरक्षा के लिए किया जाए रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद बैन आइटम्स बनने बंद हो जायेंगे.
Tags: Ajab Gajab, Earn money, Earn wealth from home, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:00 IST