Last Updated:January 11, 2025, 23:15 IST
awas positive yojana kya hai: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब लोग घर बैठे अपने फोन से ऑनलाइन सर्वे कर सकेंगे.
चित्रकूट: देशभर में गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई है. इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को पक्का मकान देना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास अपना घर नहीं है. हालांकि, इस योजना के तहत आवास आवंटन से लेकर गुणवत्ता तक तमाम कार्यों में भ्रष्टाचार की खबरें भी आई हैं. इससे पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और एक नई ऐप की लांचिंग की है. अब इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कर सकते हैं.
ऐप से खुद कर सकेंगे सर्वे
बता दें कि अब तक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकारी अधिकारियों के पास जाना पड़ता था जिससे कई बार लंबी प्रक्रियाओं और कागजी कामकाज में देरी होती थी. अब इस नए आवास प्लस ऐप के जरिए यह सारी प्रक्रिया आसान और पारदर्शी हो जाएगी. इस ऐप से लाभार्थी अपनी सारी जानकारी घर बैठे अपडेट कर सकेंगे और सर्वे भी खुद से कर सकेंगे. चित्रकूट में भी इस ऐप की शुरुआत की गई है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अब अपने घर से ही मोबाइल के जरिए सर्वे कर सकते हैं.
आवास प्लस ऐप से होगा सर्वे
मानिकपुर के खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने लोकल 18 को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अब “आवास प्लस” ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उन्हें अपना आधार कार्ड और फोटो अपडेट करनी होगी. इसके बाद अपने गांव की लोकेशन सेट करनी होगी. एप्लिकेशन में जरूरी जानकारी भरने के बाद यह एक्टिव हो जाएगा और लाभार्थी अपने घर का सर्वे खुद कर सकेंगे.
यह ऐप एक तरह से योजना की पारदर्शिता को सुनिश्चित करेगा क्योंकि इससे कोई भी व्यक्ति किसी और का नाम सूची में जोड़ने या हटाने में सक्षम नहीं होगा. ऐप में भरने वाली जानकारी की पुष्टि सरकारी सर्वेयर द्वारा की जाएगी और इसके बाद ही पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा.