सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ छाया ही रहता है। कभी पुराने वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। कभी मजेदार चैट वाले स्क्रीनशॉट वायरल होते हैं तो कभी जॉब के लिए भेजा हुआ मेल सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। कभी छुट्टी के लिए किया हुआ मैसेज वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल हो जाता है। कुल मिलाकर बात यह है कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी उस पर कमेंट किया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि चेकिंग के लिए पुलिस वालों ने कार को रोका हुआ है मगर चेकिंग में समय लगेगा तो पीछे बैठी लड़की उन्हें अपनी मजबूरी बताती है। वह बोलती है कि उसकी हल्दी है, प्लीज जाने दें। इसके बाद पुलिस वाला भी उनकी बात समझ जाता है और कहता है कि मुंह मीठा कराना पड़ेगा। इसके बाद वो लड़की और साथ में बैठी दोस्त भी वादा करती हैं कि वो लड्डू का डिब्बा देंगी और बाय करने लगती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर aanchal.19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अब समझे कि पुलिस वालों को कैसे हैंडल करते हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लड़के होते तो हल्दी वहीं करवा देती पुलिस। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़के होते तो हल्दी की जगह नील देकर छोड़ते। तीसरे यूजर ने लिखा- आप जेंडर बदल दो और फिर रिजल्ट देखो। चौथे यूजर ने लिखा- लड़के होते हो तो हल्दी नहीं नील होता।
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ में भंडारा खाता शख्स हो गया वायरल, Video देख लोग बोले- 'हैरी पॉर्टर फ्रॉम मीशो'
इंग्लिश मीडियम में पढ़े बच्चे को उसके पापा ने कर दिया रोस्ट, चैट पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी