सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है और इसकी एक खास बात यह है कि आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कब क्या देखने को मिल जाएगा। जो लोग सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं, वो इस बात को जानते ही होंगे। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स प्लेटफॉर्म हो, हर जगह तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट और डांस का वीडियो वायरल होता है। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी टैलेंट का वीडियो वायरल होता है। कभी मजेदार वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों के कमेंट से पोस्ट मजेदार हो जाता है। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स जुगाड़ बता रहा है मगर लोगों ने अपने कमेंट से पोस्ट को मजेदार बना दिया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स चोर से सावधान होने का तरीका बता रहा है। वो बताता है कि घर के मेन डोर के फ्रेम में एक कील ठोक देनी है। इसके बाद दरवाजा बंद करके उस पर एक थाली को लटका देना है। अब जब चोर उस दरवाजे को खोलेगा तो थाली गिर जाएगी और इस तरह हर किसी को पता चल जाएगा। वीडियो में वह यह कहता है कि बस इस काम के करने से अगर घर में चोर आया तो सबको पता चल जाएगा। अब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे देखने के बाद लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया। कमेंट्स बताने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर 5x_rohit_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं कई यूजर्स मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- चोर है संतोष पागल नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- चोर ने वीडियो देख ली। तीसरे यूजर ने लिखा- और चोर खिड़की से आया तो। चौथे यूजर ने लिखा- चोर भी इस रील को देख रहा है। पांचवें यूजर ने लिखा- अगर चोर ने पहले से थाली उतार कर रख दी तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे जल्दी वीडियो डिलीट करो, ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
वो स्त्री है, ये काम भी बखूबी कर सकती है, वायरल Video देखकर आप भी करेंगे तारीफ
इधर क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है, कार पर जो क्रिएटिविटी दिखाई उसे आप भी देखो