Last Updated:January 11, 2025, 19:14 IST
Bhagalpur News : चुनाव के पूर्व ही शिक्षक बहाली आ जानी चाहिए. बहुत उम्मीद के साथ तैयारी कर रहे हैं. वहीं छात्र अजीत कुमार ने बताया कि देखिए लगता है चुनावी साल है इसलिए बहाली आ जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के लिए...और पढ़ें
भागलपुर. बिहार विधानसभा नजदीक है और ऐसे में से शिक्षक के चौथे चरण की बहाली को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में छात्रों ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है. छात्र लाइब्रेरी में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. हर एक सब्जेक्ट पर फोकस कर रहे हैं. क्योंकि जिस तरीके से शिक्षक का रिजल्ट आ रहा है. वैसे में इस बार भी उम्मीद है कुछ बढ़िया ही होगा.
जब इसको लेकर लोकल 18 की टीम भागलपुर स्थित लाइब्रेरी पहुंची तो वहां पर छात्र तैयारी में लगे हुए थे. इसको लेकर विक्रम कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग यहां पर तैयारी में लगे हुए हैं. उम्मीद है कि चुनाव के पूर्व ही शिक्षक बहाली आ जानी चाहिए. बहुत उम्मीद के साथ तैयारी कर रहे हैं. वहीं छात्र अजीत कुमार ने बताया कि देखिए लगता है चुनावी साल है इसलिए बहाली आ जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के लिए तो वैकेंसी निकाली जाती है ताकि युवा उस ओर आए. उन्होंने बताया कि तैयारी अभी चल रही है.
मेन फोकस आर्ट्स वाले सब्जेक्ट पर कर रहे हैं. क्योंकि इससे अधिक प्रश्न रहता है. उम्मीद है कि नौकरी इस बार ले लेंगे. उसने बताया कि मैं पहली बार बिहार शिक्षक का परीक्षा दूंगा. मन में हिचक भी है. वहीं दिलखुस ने बताया कि तैयारी पर तो जोर दिए हुए हैं. लगता है इस बार बढ़िया रिजल्ट होगा. वहीं उन्होंने बताया कि उम्मीद हमलोगों को है कि ये वैकेंसी चुनाव के पूर्व ही आ जायेगी. वहीं नीरज ने बताया कि इसके लिए 12 घण्टे पढ़ाई कर रहे हैं. सुबह 8 बजे आते हैं रात के 8 बजे जाते हैं. क्योंकि इस बार रिजल्ट बनाना है. इसके लिए मेहनत काफी कर रहे हैं. वहीं उसने बताया कि सरकार से हमारी मांग भी है कि जल्द वैकेंसी निकाल दे. इस बार रिजल्ट अच्छा बनेगा. वहीं अजित ने बताया कि बस पेपर सरकार सही से ले. किसी प्रकार की धांधली न हो. अगर पेपर सही से होगा तो पढ़ने वाले बच्चे का रिजल्ट काफी अच्छा होने वाला है.
परीक्षा का बदलने लगा पैटर्न तो ऐसे करें तैयारी
वहीं इसको तैयारी करा रहे शिक्षक मनीष कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार अगर पेपर सरकार सही से ले तो रिजल्ट काफी अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा का पैटर्न बदलने लगा है. बच्चे नए पैटर्न के अनुसार तैयारी करें. क्योकि छोटा से छोटा सवाल भी अब पूछा जा रहा है. छोटे प्रश्न पर अधिक फ़ोकस करें. एक लाइन वाले प्रश्न के साथ साथ NCERT पढ़ना जरूरी है. बच्चों का रिजल्ट जरूर बनेगा.