Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 08:51 IST
शेर जंगल का राजा माना जाता है, क्योंकि वहां वो सबसे ताकतवर होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जंगल में एक और खूंखार शिकारी भी है, जो शेर को भी धूल चटा सकता है. ये दुनिया के किसी भी प्रक्षेत्र में बड़ी आसानी से ...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण:- एनिमल किंगडम में बाघों को सबसे एपेक्स शिकारी जीव माना जाता है. इन्हें लेकर दुनिया भर में कई भ्रांतियां भी फैली हैं. ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि बाघ जंगली जीवों के साथ इंसानों का भी शिकार करते हैं. बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में बसे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व सहित, देश के अलग-अलग टाइगर रिजर्व्स से बाघों द्वारा इंसानों पर हमला किए जाने के मामले भी सामने आते रहते हैं. हालांकि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की राय इन मामलों पर बिल्कुल अलग होती है.
फिंगर प्रिंट की तरह यूनिक होती है बाघों की धारियां
पिछले 22 वर्षों से कार्यरत, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट स्वप्निल खताल ने बाघों की संरचना सहित उनके आदमखोर होने के पहलू पर कुछ विशेष तथा प्रमाणित जानकारी साझा की है. बकौल स्वप्निल, जिस प्रकार हम इंसानों के हाथों की उंगलियों के निशान एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं. ठीक उसी प्रकार बाघों के शरीर पर बनी धारियां भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग होती हैं. जंगल के कर्मी इन्हीं धारियों के आधार पर बाघों की पहचान और गिनती करते हैं.
आदमखोर नहीं होते हैं बाघ
स्वप्निल लोकल 18 को बताते हैं कि साधारणतः बाघ बड़े शाकाहारी जीव, जैसे सांभर, चीतल, भैंस और गौर का शिकार करना पसंद करते हैं. लेकिन यदि कोई बाघ बूढ़ा, लड़ाई में घायल या फिर कमजोर हो जाए, तो फिर वो आहार के लिए आसान शिकार की तलाश करने लगता है. ऐसे में वो पालतू मवेशियों को अपना निशाना बनाना शुरू करता है. इसी क्रम में जब भी उनका सामना किसी इंसान से होता है, तो वो उनपर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं.
समझने वाली बात यह यह है कि एक बाघ कभी भी सामने से नहीं, बल्कि पीछे से छिपकर हमला करता है. शिकार की तलाश के दौरान जब भी उसे कोई इंसान खेतों में काम करता या फिर बैठा हुआ दिखता है, तब वो उसे भी जंगली जीव समझ हमला कर देता है.
ये भी पढ़ें:- खोजते-खोजते हो गए हैं परेशान…टेंशन छोड़िए, अब अधिकारी ढूढेंगे आपका खतियान, जमीन सर्वे का नया नियम
शेर पर भी भारी पड़ते हैं बाघ
आपको जानकर हैरानी होगी कि बाघ एक माहिर तैराक भी होते हैं. कई बार इन्हे घंटों तैरकर लंबी दूरी तय करते हुए देखा गया है. यदि हम एक बाघ की तुलना जंगल के एक और एपेक्स शिकारी शेर से करें, तो शेरों की तुलना में बाघ ज्यादा मस्क्यूलर, स्किलफुल और फुर्तीले होते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां शेर हर माहौल में सर्वाइव नहीं कर सकते हैं, वहीं बाघ दुनिया के किसी भी प्रक्षेत्र में बड़ी आसानी से सर्वाइव कर सकते हैं. भले ही वो लैंड समतल, पहाड़ी या बर्फीली हो. शेरों की तुलना में बाघ का शरीर ज्यादा बड़ा और वजनी होता है.
Location :
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 08:51 IST