Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 12:55 IST
Healthy Juice Shop successful Ghaziabad: जूस पीने के डॉक्टर कई फायदे बताते हैं. लेकिन गाजियाबाद में जूस की दुकान चला रहे नरसिंह बताते हैं कि ये स्पेशल जूस 90% बीमारियों को ठीक कर देगा.
नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से 20 रुपये में कर रहे आज कल की 90% बीमारियों का
Healthy Juice Shop successful Ghaziabad: इलाज के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. बुखार-खांसी की दवाई लेने जाओ तो भी 500 से 2000 रुपये झट से खत्म हो जाते हैं. लेकिन आपकी कई बीमारियों का इलाज सिर्फ 20 रुपये में भी हो सकता है. पर वो कैसे? नरसिंह राय जूस का ठेला लगाते हैं. दुकान का नाम है हरिओम सेवा केंद्र. उनकी दुकान देखने में एक साधारण-सी दुकान जैसी लगती है. लेकिन नॉर्मल दिखने वाली ये दुकान वास्तव में बहुत खास है.
इलाज की गारंटी रुपये में
हरिओम सेवा केंद्र के मालिक नरसिंह राय का दावा है कि वो हार्ट, किडनी, लीवर , बीपी, शुगर, मोटापा, पिंपल्स आदि ढेरों बीमारियों का इलाज मात्र 24 प्रकार की प्राकृतिक पत्तियों और जड़ी बूटियों जैसे आंवला, अश्वगंधा ,हल्दी, नीम, बादाम आदि का मिश्रण वाले जूस से कर देते हैं. कई लोग उनके पास इस खास जूस को लेने के लिए पहुंचते हैं.
5 वर्षों से लगा रहे जूस का ठेला
वो पिछले 5 वर्षों से सेवा के उद्देश्य से पुराने बस अड्डे के पास पुलिस चौकी के बगल में यह सेवा कार्य कर रहे हैं. जिसमें नाम मात्र का शुल्क लेते हैं. जबकि जूस में महंगे बादाम से लेकर आंवला तक सब डालते हैं. फिर भी मूल्य 20 रुपये. अगर आप भी गाजियाबाद में रहते हैं तो हरी ओम जूस सेवा केंद्र जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – सर्दियों में घर पर बनाएं अलसी के लड्डू, स्वाद में लाजवाब…डायबिटीज करेंगे ठीक, बनाएंगे शक्तिशाली!
कई लोग आते हैं पीने
इस औषधि और ड्राई फ्रूट वाले जूस को पीने के लिए कई लोग आते भी हैं. कीमत भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में जूस पीने के लिए लोगों को ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ता.
नोट – इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी दुकानदार के आधार पर लिखी गई है. न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 12:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.