Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:15 IST
Janakpuri Chunav 2025: जनकपुरी विधानसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आया था. आम आदमी पार्टी ने साल 2020 के चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए प्रयास करने लगे. सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने धुआंधार चुनाव प्रचार भी किया. 5 फरवरी 2025 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए. एग्जिट पोल में तकरीबन ढाई दशक के बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी का अनुमान जताया गया है. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद लगाए बैठी है. बता दें कि जनकपुरी एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है.
जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. जनकपुरी विधानसभा सीट पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2020 में जनकपुरी में कुल 54.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2020 में AAP से राजेश ऋषि ने भाजपा के आशीष सूद को 14,917 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, कांग्रेस उम्मीदवार राधिका खेरा को कुल 2,084 वोट मिले थे.
पुराने पर भरोसा
भाजपा ने एक बार फिर जनकपुरी सीट से आशीष सूद पर विश्वास जताया है. सत्तारूढ़ आप ने भी प्रवीण कुमार को फिर से मैदान में उतारा है. भाजपा और आप उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. एक अनुमान के अनुसार, जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं. भाजपा 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के परिवारों को सहायता देकर इस समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए काफी जोर लगाया है. मुस्लिम मतदाता लगभग 6.1 फीसदी, यादव 1.2 फीसदी और जैन वोटर लगभग 0.8 फीसदी हैं.
विधानसभा क्षेत्र का हाल
जनकपुरी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 90 हजार से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 1,01,923, महिला मतदाता 94,140 और थर्ड जेंडर वोटर 10 हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 1,96,073 है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:15 IST