जबलपुर में धूप की चमक पड़ी फीकी.
Jabalpur Weather News: जबलपुर में उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी में बढ़ोतरी हो गई है. सुबह के समय ठिठुरन महसूस हो रही है, ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 20, 2024, 12:00 IST
जबलपुर. उत्तरी हवाओं के कारण जबलपुर में ठिठुरन बढ़ गई है. सर्द सीजन में दिनभर बादल छाए रहे. दोपहर में अचानक ही धूप की चमक फीकी पड़ गई. सुबह कोहरा छाया रहा, तो वहीं रात में तापमान में भी गिरावट देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. लिहाजा जबलपुर में मंगलवार को दिन का नजारा भी शाम की तरह नजर आया. मौसम विभाग की माने तब इसी तरह कोहरा और धुंध आने वाले कुछ दिनों में छाया रहेगा. इसके बाद से मौसम साफ होगा और कड़ाके की ठंड का असर शहर में तेजी से देखने को मिलेगा.
3 से 4 Km/h की गति से चल रही है उत्तर-पूर्वी हवा
जबलपुर शहर में तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की औसतन गति से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वहीं देर सुबह तक शहर में कोहरा भी छाया रहेगा. पिछले वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
जबलपुर का AQI लेवल 273 पर पहुंचा
जबलपुर में बीते दिन मंगलवार को मढ़ाताल का AQI लेवल 273 तक पहुंच गया, जबकि रविवार के दिन यहीं लेवल 148 पर था. हालांकि मढ़ाताल एरिया शहर का रफ इलाका माना जाता है, जिसके नजदीक ही मध्यप्रदेश से सबसे लंबे फ्लाईओवर का कार्य भी चल रहा है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Bad weather, Jabalpur news, Local18, Madhya pradesh news, MP Weather Alert, MP upwind forecast
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:00 IST