Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 07:09 IST
Dausa News : दौसा में एक शख्स ने मामूली विवाद में अपने साले को मार डाला. जीजा और साला दोनों एक ही फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. आरोपी ने साले को मारने के बाद उसके शव को फैक्ट्री परिसर में ही गाड़ दिया. पुलिस ने ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दौसा में जीजा ने साले की हत्या कर शव फैक्ट्री में गाड़ा।
- खून के धब्बों से हत्या का खुलासा हुआ।
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद किया।
दौसा. दौसा के बापी इंडस्ट्रियल एरिया में एक शख्स ने हथौड़े से वार करके अपने साले की हत्या कर दी. बाद में शव को फैक्ट्री में गाड़ दिया. पुलिस ने प्रांरभिक जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है. हत्या की इस वारदात को आपसी विवाद के चलते अंजाम दिया गया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस विवाद के कारणों की तह में जाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब फैक्ट्री मालिक को शुक्रवार को एक मजदूर नंदराम गायब मिला. उसकी तलाशी के दौरान मालिक ने फैक्ट्री में खून के धब्बे देखे. उसके बाद सैंथल थाना पुलिस को सूचना दी गई. इस पर दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा और सैंथल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने मजदूरों से पूछताछ की. बाद में शक के आधार पर लापता मजदूर नंदराम के जीजा श्याम सुंदर से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में श्याम सुंदर ने हत्या की बात कबूल कर ली.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को जमीन से बाहर निकाला
आरोपी ने बताया कि उसने हथौड़े से वार कर अपने साले की हत्या कर दी और शव को फैक्ट्री परिसर में गाड़ दिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को जमीन से बाहर निकाल लिया है. उसे दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है. मृतक के शव का शनिवार को सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
आपसी विवाद को लेकर की गई है हत्या
दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी श्याम सुंदर और उसका साला नंदराम बापी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसके चलते श्याम सुंदर ने नंदराम की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 07:09 IST