Last Updated:January 21, 2025, 13:44 IST
Jodhpur Police News: इस आदेश में कहा गया है, कि पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के दौरान या नई जगह पर जॉइनिंग के समय होने वाले समारोह औपचारिक और सीमित दायरे में होने चाहिए
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार
जोझपुर:- जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने रेंज के पुलिसकर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. जिसमें हाल ही में तबादलों पर लगी रोक हटने के बाद जारी सूची में, जिन पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें पोस्टिंग के समय होने वाले भव्य स्वागत सत्कार समारोह से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है. आईजी विकास कुमार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है, कि कई बार इन समारोहों का आयोजन ज्यादा ही भव्य रूप में किया जाता है, जिसमें असामाजिक और आपराधिक तत्व भी शामिल हो जाते हैं. ये लोग पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं और बाद में इन तस्वीरों का दुरुपयोग कर सकते हैं. इससे पुलिस विभाग की छवि को गंभीर नुकसान हो सकता है.
आयोजन सीमित दायरे में हो
आपको बता दें, इस आदेश में कहा गया है, कि पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के दौरान या नई जगह पर जॉइनिंग के समय होने वाले समारोह औपचारिक और सीमित दायरे में होने चाहिए. आईजी ने यह भी बताया, कि इन आयोजनों में फोटो खिंचवाने के मामलों का भविष्य में दुरुपयोग किया जा सकता है. आपराधिक तत्व इन तस्वीरों का इस्तेमाल पुलिसकर्मियों के साथ अपने संबंधों को दर्शाने के लिए कर सकते हैं. इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है, और आम जनमानस पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है. इससे बचने के लिए पुलिसकर्मी पदभार ग्रहण, विदाई समारोह और स्वागत जैसे आयोजनों को बेहद सीमित रखें. उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की है, कि वे किसी भी समारोह में भाग लेने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि वह औपचारिक दायरे में हो, और उसमें किसी भी आपत्तिजनक तत्व की भागीदारी न हो.
पुलिसकर्मी अपने काम को बेहतर तरीके से करेंगे
आपको बता दें, कि यह आदेश पुलिसकर्मियों की सुरक्षा, विभाग की प्रतिष्ठा, और जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से जारी किया गया है. आईजी ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और अपने व्यवहार को पेशेवर बनाए रखने की सलाह दी है. यह कदम पुलिस की छवि को सुधारने और जनता के बीच पुलिस विभाग की साख को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. इससे पुलिसकर्मी न केवल अपने काम को बेहतर तरीके से कर सकेंगे, बल्कि असामाजिक तत्वों के गलत मंसूबों से भी बच पाएंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 21, 2025, 13:44 IST