देवघर में झाझा बर्धमान ट्रेन हादसा.
देवघर: हावड़ा-दिल्ली मेन रेल लाइन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल हावड़ा-दिल्ली रूट पर नावाडीह रेलवे फाटक पर झाझा से बर्धमान जा रही लोकल ट्रेन और ट्रक मे टक्कर हो गई. टक्कर की वजह से ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. वहीं, ट्रक पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन, ट्रेन और ट्रक में टक्कर से हावड़ा-दिल्ली अप-डाउन रूट बाधित हो गया.
वहीं, हादसे के बाद झाझा वर्धमान पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री दशरथ यादव ने लोकल 18 को बताया, ट्रेन अपने तय समय पर झाझा से खुलकर वर्धमान जा रही थी. तभी नावाडीह रेल फटाक पर अचानक जोर की आवाज आई. ट्रेन में कसके झटका लगा. झटका लगने के बाद ट्रेन रुक गई. ट्रेन के रुकते ही डरे सहमे यात्री नीचे उतरकर भागे. देखा तो इंजन बेपटरी हो चुका था और एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे.
हादसे के समय लगा… आज तो गए
ट्रेन में सफर कर रही यात्री जमुनी देवी ने बताया, हादसे के बाद लगा आज मौत से सामना हो गया. ट्रेन में आराम से बैठकर सफर कर रहे थे कि तभी जोर का झटका लगा और ट्रेन रुक गई. मैं मुंह के बल गिर गई. उठी तो ट्रेन के बाहर भागी. देखा ट्रेन पटरी से उतर गई थी. जीवन मे पहली बार ऐसा डर लगा. लगा मौत सामने थी.
खुला था फाटक, फंसा था ट्रक
प्रत्यक्षदर्शी अशोक यादव ने बताया, नावाडीह रेल फाटक खुला हुआ था और ट्रक फाटक क्रॉस कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया.
पटरी से उतर गया इंजन
वहीं दूसरे यात्री अशोक प्रसाद यादव ने बताया, मैं हर रोज जोड़ामो से लेबर करने देवघर जाता हूं. इसी ट्रेन से हर रोज वापस घर लौटता हूं. आज भी ट्रेन में बैठकर वापस घर जा रहा था, तभी नावाडीह रेल फाटक पर ट्रेन के लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगाया. यात्रियों को जोर का झटका लगा. सभी यात्री डर गए. चीख-पुकार मच गई. जैसे ही ट्रेन के नीचे उतरे तो देखा इंजन के दो चक्के पटरी से उतर चुके थे.
कोई हताहत नहीं हुआ
हावड़ा-दिल्ली मेन रेल लाइन के बीच ट्रेन और ट्रक में हुई टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल, रेलकार्मियों द्वारा ट्रक को पटरी से हटाया जा रहा है. रेल लाइन फिर से सुचारू रूप से संचालित हो पाए, इसके लिए लगातार रेल कर्मी के कार्य करते रहे.
Tags: Deoghar news, Indian Railways, Local18, Train accident
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 21:11 IST