Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 06:23 IST
Jharkhand Weather Update Today: झारखंड के बढ़ते तापमान ने टेंशन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में मार्च जैसी गर्मी पड़ेगी. आज तो न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री तक जा सकता है.
झारखंड में तेजी से बदल रहा मौसम. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी.
हाइलाइट्स
- झारखंड में फरवरी में मार्च जैसी गर्मी की संभावना
- राज्य में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचा
- रांची में दोपहर में गर्मी, शाम में ठंडी हवा चलेगी
रांची. झारखंड का मौसम ऐसा बदला कि प्रदेश का माहौल ही बदला-बदला दिखने लगा है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सरायकेला व सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री गुमला में दर्ज किया गया. फरवरी की शुरुआत में 37 डिग्री पारा पहुंचने से लोगों की टेंशन बढ़ गई है. मार्च वाली गर्मी लगनी शुरू हो गई है. दोपहर में आलम ये कि लोग बगैर स्वेटर के दिखे. हालांकि, शाम में हल्की-हल्की ठंड ने मौसम को सुहाना बनाए रखा.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मंगलवार को भी दोपहर में अच्छी-खासी धूप और खिला आसमान देखने को मिलेगा. क्योंकि, सिनॉप्टिक फीचर में किसी भी तरह का कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में दोपहर में गर्मी का एहसास होगा. वहीं, शाम में ठंडी हवा चलेगी. लेकिन, इस मौसम को हल्के में न लें, सचेत रहें क्योंकि यह बदलाव का समय है. इसमें वायरल अटैक बढ़ जाते हैं.
आज इतना बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के लगभग सभी जिलों में दोपहर में कड़ी धूप देखी जाएगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, शाम में हल्की-हल्की ठंडी हवा चलेगी और मौसम सुहाना रहेगा. हालांकि, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी संभव है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में रात के वक्त भी हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है.
जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 30 व न्यूनतम 13 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 30 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 29 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 32 व न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 04, 2025, 06:23 IST