Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 04, 2025, 08:15 IST
Hisar Crime News: हरियाणा के हिसार में भीम आर्मी ने जिला महासचिव अमित जाटव पर पुलिस टॉर्चर के खिलाफ प्रदर्शन किया. तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए, लेकिन निष्पक्ष जांच की मांग जारी है. मामला न्यायालय में विचाराधीन ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भीम आर्मी ने हिसार में किया प्रदर्शन.
- जिला महासचिव अमित जाटव पर टॉर्चर का आरोप.
- तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, मामला न्यायालय में.
हिसार. हरियाणा के हिसार में भीम आर्मी के जिला महासचिव अमित जाटव पर पुलिस की ओर से टार्चर करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के सदस्य क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए. यहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे. प्रर्दशन के दौरान भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल बराडा ने अगुवाई की. इस दौरान भीम आर्मी के नेता अमित जाटव ने क्रांति मान पार्क से लेकर लघुसचिवालय तक दंडवत करते हुए पहुंचे.
भीम आर्मी के नेता एडवोकेट संतलाल आंबेडकर ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने संगठन के जिला महासचिव अमित जाटव को चार पुलिसकर्मियों ने बिना बात के थर्ड डिग्री टॉर्चर किया था. इस मामले में निष्पक्ष जांच के बजाय संबंधित जांच अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. संगठन ने आरोप लगाया है कि पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. भीम आर्मी नेता ने मांग करते हुए कहा कि आरोपित पुलिसकर्मियों और गफ़लत करने वाले जांच अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
भीम आर्मी द्वारा रोष प्रदर्शन के लिए कॉल की गई थी.
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि भीम आर्मी द्वारा रोष प्रदर्शन के लिए कॉल की गई है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग का सहयोग करे. थाना शहर पुलिस ने अमित की शिकायत पर दर्ज केस में तीन पुलिस कर्मचारियों बसाऊं, सुरेश और विकास को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में दिया जा चुका है. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है.
क्या है मामला
10 सितंबर 2024 का यह मामला है. पीड़ित अमित जाटव ने बताया कि घटना के दौरान मेरी माता जी अस्पताल में एडमिट थी और आरोपी पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर मुझसे मारपीट की. दो पुलिस कर्मियों ने पहले पीटा और बाद में फिर और पुलिस कर्मी आए थे. पुलिस कर्मियों ने थाने में मुझसे मारपीट की और पैसे भी ले लिए. बाद में मुझे थाने से बाहर फेंक दिया. बाद में पुलिस कर्मियों ने केस में कोई बयान नहीं लिए. बाद में पुलिस कर्मियों ने पैसे देने की कोशिश भी मुझे की गई. 42 दिन बाद केस दर्ज किया गया और उचित धाराएं नहीं लगाई. एसपी को भी 5-6 शिकायतें दी. लेकिन कोई शिकायत में सुनवाई नहीं हुई. सब-के-सब मिले हुए हैं. डीएसपी ने कहा कि तुझे खर्चा पानी दे देते हैं. आरोपी महेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
First Published :
February 04, 2025, 08:11 IST