Last Updated:February 07, 2025, 06:01 IST
Donald Trump connected ICC: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल की जांच के कारण ICC पर प्रतिबंध लगाए, जिससे ICC अधिकारियों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित हो गया है. ट्रंप ने इसे "खतरनाक मिसाल" कहा.
![ट्रंप ने निभाई दोस्ती, कर दिया ऐसा इंतजाम कि खुश हो जाएंगे नेतन्याहू ट्रंप ने निभाई दोस्ती, कर दिया ऐसा इंतजाम कि खुश हो जाएंगे नेतन्याहू](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/donald-Trump-signs-executive-order-imposing-sanctions-on-ICC-2025-02-ac1f9f8b4adb9220752844bdd9a02a1d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल की जांच के कारण ICC पर प्रतिबंध लगाए. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने ICC पर प्रतिबंध लगाए.
- इजरायल की जांच के कारण प्रतिबंध.
- ICC अधिकारियों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. यह प्रतिबंध इजरायल जो अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी है, की जांच के कारण लगाए गए हैं. ट्रंप का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब माना जा रहा था कि ट्रंप इजरायल से अपनी दोस्ती निभाएंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कोई बड़ा तोहफा देंगे, यह तोहफा गाजा हो सकता है. क्योंकि हाल ही में ट्रंप ने बयान दिया था कि अमेरिका गाजा पर अपना नियंत्रण चाहता है.
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार इन प्रतिबंधों में ICC अधिकारियों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित करना शामिल है. ट्रंप के आदेश में अदालत की कार्रवाइयों की आलोचना की गई है और इसे “खतरनाक मिसाल” बताया गया है. न तो अमेरिका और न ही इजरायल ICC के सदस्य हैं, और दोनों देश इसकी अधिकारिता को मान्यता नहीं देते. यह कदम तब उठाया गया जब ICC ने अक्टूबर 2023 में हमास के हमलों के बाद गाजा संघर्ष के संबंध में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
लंबे समय से ICC का विरोध करता रहे हैं ट्रंप
ट्रंप का प्रशासन लंबे समय से ICC की अमेरिकी और सहयोगी देशों की जांचों का विरोध करता रहा है, इसे अनुचित और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताता रहा है. हालांकि, ICC को दूसरी बार अमेरिकी प्रतिशोध का सामना करना पड़ा है. दिसंबर में, ICC अध्यक्ष जज टोमोको अकेन ने चेतावनी दी थी कि प्रतिबंध अदालत की कार्यवाही को गंभीर रूप से प्रभावित करेंगे और इसके अस्तित्व को खतरे में डाल सकते हैं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में ट्रंप प्रशासन के दौरान, वाशिंगटन ने तत्कालीन अभियोजक फातू बेंसौदा और एक शीर्ष सहायक पर प्रतिबंध लगाए थे. ये प्रतिबंध अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों द्वारा कथित युद्ध अपराधों की ICC की जांच के जवाब में लगाए गए थे.
क्या है ICC?
ICC जिसमें 125 सदस्य देश शामिल हैं, एक स्थायी अदालत है जो युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों, नरसंहार और सदस्य देशों या उनके नागरिकों के खिलाफ आक्रामकता के लिए व्यक्तियों पर मुकदमा चलाती है. विशेष रूप से अमेरिका, चीन, रूस और इजरायल ICC के सदस्य नहीं हैं. रॉयटर्स के अनुसार, ICC को अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिससे महत्वपूर्ण जांचों में देरी हुई है और अदालत की कार्यवाही प्रभावित हुई है.
First Published :
February 07, 2025, 06:01 IST