भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में काफी इंतजार के बाद आखिरकार ठंड ने धमाकेदार एंट्री की है. इसके बाद जहां शहर में चाय से लेकर गर्म चीजों की बिक्री बढ़ी है तो वहीं फलों से लेकर कई चीजों के आसमान छूते दाम धड़ाम से गिरे हैं. ठंड से पहले जहां आम आदमी के बजट में फल सेंध लगा रहे तो वहीं अब ठंड की दस्तक के बाद यही फल सस्ते हो चुके हैं. Local18 में जानिए अभी क्या चल रहे फलों के दाम…
राजधानी भोपाल में मंडी से लेकर फुटकर तक में फलों के दाम आसमान से जमीन पर गिरे हैं. Local18 से बात करते हुए फल विक्रेता राममोहन साहू ने बताया कि, फलों का बाजार ठंड के आते ही धीमा हो गया है. मंडी से लेकर फुटकर तक में दाम अचानक नीचे गिरे हैं.
पपीता, अनार सबके नखरे हुए कम
फल विक्रेता ने बताया कि ठंड में फलों के दाम नीचे आए हैं. पहले जहां ठोक में पपीता 2 हजार रुपए तक बिक रहा था वहीं पपीता अब 12 सौ रुपए तक मिल रहा है और फुटकर में 40 रुपए किलो बिक रहा है. इसके साथ ही अनार के दाम भी अचानक गिरे हैं, जो अनार अभी बीच में 2 सौ से लेकर 3 सौ रुपए तक बिक रहा था वही अनार अब 160 से लेकर 120 रुपए के बीच बिक रहा है.
सेब की ठंड में भी खूब डिमांड
फल विक्रेता राममोहन साहू ने बताया कि वैसे तो ठंड में सभी फलों की डिमांड कम हुई है. इसी बीच फलों के राजा सेब अभी भी डिमांड में है. भोपाल में अभी ठोक में सेब 80 रुपए का मिल रहा तो वहीं फुटकर में 100 रुपए किलो तक बिक रहा है.
Tags: Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:42 IST