Last Updated:January 11, 2025, 22:55 IST
Champaran News : आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ठंड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिले के 27 प्रखंडों में 199 स्थलों पर 21,577 किलोग्राम लकड़ी जलाया गया हैं. सर्द मौसम में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.
पूर्वी चंपारण : आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ठंड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिले के 27 प्रखंडों में 199 स्थलों पर 21,577 किलोग्राम लकड़ी जलाया गया हैं. सर्द मौसम में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, और सार्वजनिक स्थलों को प्राथमिकता देकर सहायता कार्य को अंजाम दे रही हैं.
प्रमुख स्थलों पर वितरण शिविर
मोतिहारी सदर अनुमंडल के अंतर्गत सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, छतौनी बस स्टैंड, बलुआ गोलंबर,अरेराज अनुमंडल अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी बस स्टैंड, मंदिर मुख्य गेट, तिलावे नदी पुल के पास, मलाही बाजार,अनुमंडल रक्सौल अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बट्टा चौक, डंकन हॉस्पिटल, पुराना नगर परिषद, कौड़ीहार चौक, लक्ष्मीपुर, तो वहीं ढाका अनुमंडल अंतर्गत बड़ी मस्जिद,गांधी चौक,आजाद चौक,बस स्टैंड,इस्लामिया चौक सहित अन्य अनुमंडल के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जैसे मुख्य स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी
ठंड के प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने आम जनता के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं. जरूरतमंद लोग 9973460694, 06252224418, और 9199972558 नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं. इन नंबरों पर ठंड से जुड़ी समस्याओं की जानकारी देकर तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर शिकायत भी कर सकते हैं.
अस्थायी आश्रय और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था
ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने 24 घंटे काम करने वाला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जरूरतमंदों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं, जहां उन्हें ठंड से बचने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. नगर निकायों की सक्रिय भागीदारी नगर परिषद और नगर पंचायतों के सहयोग से ठंड से बचाव का कार्य तेजी से जारी है. प्रशासन ने ठंड के कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने में कोई कमी न रहे.