Last Updated:February 08, 2025, 07:38 IST
Maharashtra Politics: ऑपरेशन टाइगर को लेकर दोनों शिवसेना नेताओं के बीच जोरदार शब्दों की जंग छिड़ी है. संजय राऊत ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की तुलना सीधे अपेंडिक्स से करते हुए तीखा हमला बोला है.
![ठाकरे में भड़ा विवाद! आरोप-प्रत्यारोप में अपेंडिक्स और बवासीर की एंट्री ठाकरे में भड़ा विवाद! आरोप-प्रत्यारोप में अपेंडिक्स और बवासीर की एंट्री](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Maharashtra-politics-2025-02-440b11f4bc3aa35d8999eddbad0dd8ce.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शिवसेना में विभाजन के बाद से दोनों दलों में यह संघर्ष भड़का हुआ है. (फोटो NW18)
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में शिंदे और ठाकरे के बीच विवाद बढ़ा.
- संजय राऊत ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की तुलना अपेंडिक्स से की.
- शिंदे की शिवसेना ने ठाकरे की शिवसेना को बवासीर कहा.
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच हर दिन आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. राज्य की राजनीति में काले जादू और तंत्र-मंत्र के बाद अब नए राजनीतिक रोग की चर्चा शुरू हो गई है. किसी को अपेंडिक्स होने की आलोचना हो रही है तो किसी को बवासीर होने का दावा किया जा रहा है.
शिवसेना में विभाजन के बाद से दोनों दलों में यह संघर्ष भड़का हुआ है. किसी न किसी कारण से दोनों पक्षों के नेता एक-दूसरे पर तीखी आलोचना कर रहे हैं. अब ऑपरेशन टाइगर की चर्चा ने फिर से जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि ठाकरे की शिवसेना के सांसदों को शिंदे की शिवसेना में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. इससे राज्य में फिर से नए राजनीतिक भूकंप की संभावना जताई जा रही है.
संजय राऊत ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की तुलना अपेंडिक्स
इसी ऑपरेशन टाइगर को लेकर दोनों शिवसेना नेताओं के बीच जोरदार शब्दों की जंग छिड़ी है. संजय राऊत ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की तुलना सीधे अपेंडिक्स से करते हुए तीखा हमला बोला है. संजय राऊत ने कहा, ‘शिंदे की शिवसेना भाजपा के लिए अपेंडिक्स है’.
‘आप उबाठा बवासीर हैं…’
राऊत की इस आलोचना का शिंदे की शिवसेना ने जवाब नहीं दिया तो यह आश्चर्य की बात होती. राऊत ने अपेंडिक्स का जिक्र किया तो शिंदे की शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के कैसे पीछे रहते… म्हस्के ने राऊत पर हमला करते हुए ठाकरे की शिवसेना को इस बीमारी का नाम दिया. म्हस्के ने कहा, ‘अगर हमें अपेंडिक्स कहा जा रहा है तो आप उबाठा बवासीर हैं’.
मालूम हो कि तीन साल पहले शिवसेना में विभाजन हुआ था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चालीस विधायक सूरत के रास्ते गुवाहाटी गए और राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ. बाद में भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने. तब से दोनों शिवसेना के बीच विवाद जारी है. एक-दूसरे के नेताओं को पार्टी में शामिल कर राजनीतिक झटका देने की कोशिश की जा रही है. अब ऑपरेशन टाइगर की चर्चा भी उसी पृष्ठभूमि में की जा रही है.
ऑपरेशन टाइगर को लेकर एक तरफ संजय राऊत ने शिंदे की शिवसेना को अपनी चिंता करने की सलाह दी है. तो दूसरी तरफ शिंदे की शिवसेना ने भी तीखी आलोचना की है. म्हस्के ने कहा, ‘शिवसेना उबाठा की स्थिति बवासीर की तरह है, जो दर्द देती है लेकिन दिखाई नहीं देती’.
शिवसेना में विभाजन के बाद से दोनों शिवसेना में विभाजन का राजनीति देखने को मिल रही है. एक-दूसरे को झटका देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस विवाद के कारण सार्वजनिक आलोचना का राजनीतिक रोग बढ़ता जा रहा है.
First Published :
February 08, 2025, 07:38 IST
ठाकरे में भड़ा विवाद! आरोप-प्रत्यारोप में अपेंडिक्स और बवासीर की एंट्री