News 18
बस्ती : बस्ती जनपद के विकासखंड सदर के ग्राम पंचायत चितरगढ़िया के निवासी प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी इस समय 5 एकड़ में खेती करके हर महीने लाखों की आमदनी कर रहे हैं. ये प्रगतिशील किसान सब्जियों खेती करते हैं. लोकल 18 से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मौसमी सब्जियों की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होती है. यदि समय से और व्यवस्थित ढंग से सब्जी वर्गीय फसलों का प्रबंध किया जाए, तो किसानों की आमदनी में यह चार चांद लगा जाता है. आपको बताते चलें कि विक्रम चौधरी इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई कर इस समय खेती कर रहे हैं और हर महीने लाखों कमा रहे हैं.
क्या है कमाई का प्रमुख जरिया
विक्रम चौधरी लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि वह समय-समय पर सब्जी वर्गीय फसलों की खेती करके हर महीने लाखों कमा लेते हैं. उन्होंने बताया कि इस समय उनके खेत में एक एकड़ में टमाटर की फसल लगी हुई है. जिसमें सिजेंटा कंपनी के साहू प्रजाति के बीजों का रोपण किया गया है. उन्होंने बताया कि वैसे तो कंपनी 300 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन की गारंटी देती है, लेकिन यदि किसान अच्छे से फसल की देखरेख एवं बीमारियों से बचाव करता है, तो 400 से लेकर 4.50 कुंतल तक उत्पादन लिया जा सकता है. इस समय बाजार में टमाटर का रेट ₹40 प्रति किलो है, लेकिन यदि थोक रेट में ₹20 भी किलो बेचे जाएं तो शुद्ध मुनाफा 6 से 8 लाख रुपए हो जाएगा. यह केवल टमाटर की फसल की कमाई है.
समय पर नर्सरी एवं बिजाई आवश्यक
प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी बताते हैं कि अगस्त में ही हमने टमाटर की नर्सरी कोकोपीट मीडिया से तैयार कर ली थी. अगस्त लास्ट एवं सितंबर के प्रथम पखवाड़े में ही बीज खेतों में लगा दिए थे. नवंबर की शुरुआत से ही टमाटर के पौधों से हार्वेस्टिंग स्टार्ट हो गई. अब यह हारवेस्टिंग लगातार मार्च महीने तक चलेगी, अगर रखरखाव बहुत बेहतर किया जाए तो उत्पादन और बाद तक लिया जा सकता है.
लागत और मुनाफा
विक्रम चौधरी बताते हैं कि खेत की तैयारी एवं नर्सरी की तैयारी से लेकर हार्वेस्टिंग तक कुल मिलाकर लगभग एक एकड़ में 1 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. टमाटर की खेती से चार लाख रुपए शुद्ध मुनाफा निकलने की उम्मीद है.
पहले भी कर चुके हैं टमाटर की खेती
विक्रम चौधरी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने सीखने के तौर पर एक बीघे टमाटर की खेती की. पिछले साल उनकी लागत एक बीघा में ₹30000 लगी. जिसमें उन्होंने एक 1 लाख 60 हजार का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:51 IST