Last Updated:January 19, 2025, 10:40 IST
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल के एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर अस्पताल में हंगामा करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने स्टाफ को मारने की भी धमकी दी.
शहडोल. धरती का भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर ने नशे में धुत्त होकर शासकीय अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. यहां शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने पहले कचरे की गाड़ी में लात मारी. फिर एक कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया. जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो अस्पताल में तोड़फोड़ कर हंगामा करने लगा. डॉक्टर की ये करतूत अस्पताल लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. डॉक्टर की प्रताड़ना से तंग आकर लोगों ने मामले की शिकायत थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ MBBS डॉक्टर अभिषेक मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा. डॉक्टर ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें होश ही नहीं था की वो क्या रहे है. नशे में धुत्त डॉक्टर साहब कभी अस्पताल परिसर में रखे कचरे के डिब्बे में लात मारते तो कभी लोहे की रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने दौड़ते. इतना ही नहीं डॉक्टर ने अस्पताल में भी जमकर तोड़फोड़ की. अस्पताल में लगे नेम प्लेट तोड़कर कर जमीन में बैठ गए और घंटों हंगामा किया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डॉक्टर की ये करतूत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डॉक्टर ने कर्मचारियों से विवाद किया. मारपीट करने की धमकी की. तंग स्टाफ ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की. पुलिस ने डॉक्टर का एमएलसी कराया. एमएलसी रिपोर्ट में शराब लेने की बात सामने है. वहीं शराबी डॉक्टर ने भी मामले की एक शिकायत धनपुरी थाने में की है. अब इस पूरे मामले की धनपुरी पुलिस जांच कर रही है.
सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के तोड़फोड़ करने की सूचना मिली है. टीम बनाकर इस घटना की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के शराब पीकर तोड़फोड़ करने की शिकायत मिली है. अस्पताल में डॉक्टर का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. डॉक्टर ने भी मारपीट की शिकायत की है. दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है.
Location :
Shahdol,Shahdol,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:40 IST