Last Updated:January 18, 2025, 16:39 IST
Champions Troph 2025: अगर यही टीम चुनी जानी थी तो कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर की ढाई घंटे की 'आपात बैठक' की क्या जरूरत थी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा के तुरंत बाद आकाश चोपड़ा ने यही सवाल किया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. उम्मीद के मुताबिक सारे चेहरे वही हैं, जिनके चुने जाने की उम्मीद है. लेकिन अगर यही टीम चुनी जानी थी तो कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर की ढाई घंटे की ‘आपात बैठक’ की क्या जरूरत थी. टीम की घोषणा के तुरंत बाद आकाश चोपड़ा ने यही सवाल किया. सिर्फ आकाश ही क्यों, यह सवाल तो ज्यादातर फैंस की जुबां पर है, जो दोपहर 12.30 बजे से टीम का इंतजार कर रहे थे और जिसके सामने आने में तीन बज गए.
भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे होगा. यह खबर शुकवार शाम को ही आ गई थी. खबर थी कि चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और रोहित शर्मा भी साथ होंगे. टीम का इंतजार कर रहे ज्यादातर फैंस दोपहर होते ही अपने टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर खबरें तलाशने लगे लेकिन उन्हें 15 खिलाड़ियों की वह लिस्ट नहीं मिली, जिसकी तलाश थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे पत्रकार भी इंतजार करते-करते थक गए लेकिन ना तो अजित आगरकर आए और ना ही रोहित शर्मा.
फिर पता चला कि अजित आगरकर और रोहित शर्मा के बीच कोई मीटिंग चल रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉट स्टार लाइव आनी थी. जब रोहित-आगरकर के आने का इंतजार बढ़ा तो हॉट स्टार टीम सेलेक्शन पर चर्चा के लिए तैयार शो दिखाने लगा. इस शो में सुनील गावस्कर और इरफान पठान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुन रहे थे. यह शो तकरीबन 25 मिनट का ही रहा होगा. मजबूरन इस शो को बार-बार रिपीट करना पड़ा.
कप्तान और चीफ सेलेक्टर की ढाई घंटे चली ‘आपात बैठक’ के बाद तकरीबन पौने तीन बजे खत्म हुई. जो प्रेस कॉन्फ्रेंस 12.30 पर शुरू होनी थी, वह जब शुरू हुई तो तीन बजने में सिर्फ 5 मिनट बाकी थे. टीम पर आधिकारिक बातचीत शुरू करने से पहले रोहित शर्मा अजित आगरकर से कहते सुने गए कि इसके बाद भी एक-डेढ़ घंटे मीटिंग में लग जाएंगे… बहरहाल यह साफ नहीं हो पाया कि रोहित किस मीटिंग के बारे में बात कर रहे थे.
अजित आगरकर ने टीम अनाउंस की- रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उप कप्तान, विराट कोहली…. इस टीम में ऐसा कोई नाम नहीं है जो चौंकाने वाला है. क्रिकेट समझने वाले जानते हैं कि टीम संतुलित टीम है. अगर रिजर्व खिलाड़ी हर्षित राणा का नाम छोड़ दें तो किसी को शायद ही किसी नाम पर हैरानी हो. हां, यह एक नाम है, जो तब टीम में आएगा, जब या तो बुमराह फिट ना हो पाएं या कोई दूसरा पेसर अनफिट हो. अगर-मगर के इस समीकरण में ज्यादा जाने की जरूरत नहीं है. हां, इससे यह पता चलता है कि टीम सेलेक्शन में गौतम गंभीर की चली है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा. रिजर्व- हर्षित राणा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 16:39 IST