Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:13 IST
Tilak Nagar Chunav 2025: तिलक नगर विधानसभा सीट पश्चिमी दिल्ली में आता है. यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्म...और पढ़ें
![तिलक नगर सीट पर फिर से AAP का कब्जा या भाजपा करेगी कमाल? कांटे का है मुकाबला तिलक नगर सीट पर फिर से AAP का कब्जा या भाजपा करेगी कमाल? कांटे का है मुकाबला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Tilak-Nagar-2025-02-2ffb4958051faae9c4313279481271dc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तिलक नगर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के बाद सभी दल सत्ता में आने के लिए प्रयासरत हो गए. तिलक नगर विधानसभा सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव की हॉट सीट में शामिल है. इस विधानसभा सीट पर 2013 से आम आदमी पार्टी (आप) का कब्जा है. इस बार सूरत कुछ बदली-बदली से नजर आ रही है. आप और भाजपा के बीच जोरदार चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकती है. बता दें कि इस बार के एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी दिखा है. एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है.
आम आदमी पार्टी ने साल 2025 में तिलक नगर विधानसभा सीट से एक बार फिर जरनैल सिंह पर विश्वास जताया है. साल 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह ने तिलक नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. हालांकि, साल 2008 में भाजपा के ओपी बब्बर इस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे. इसके बाद से इस सीट पर आप का कब्जा है. इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि इस सीट पर उसका सिक्का चलेगा. भाजपा ने यहां से श्वेता सैनी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने पीएस बावा को उम्मीदवार बनाया है. आप अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. यही वजह है कि पार्टी ने जरनैल सिंह को एक बार फिर इसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
पिछले चुनाव का हाल
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के जरनैल सिंह को कुल 62,436 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर 34,407 वोटों के साथ भाजपा के राजीव बब्बर रहे थे. 1,807 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर कांग्रेस के रमिंदर सिंह रहे थे. पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित तिलक नगर एक उपनगरीय क्षेत्र और एक व्यावसायिक केंद्र है. यह 9 अन्य विधानसभा क्षेत्रों; मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, नजफगढ़, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और उत्तम नगर के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. भौगोलिक दृष्टि से तिलक नगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किमी और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 17 किमी दूर स्थित है. यह क्षेत्र दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
मतदाताओं की स्थिति
तिलक नगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 78,899, महिला मतदाता 75,356 और थर्ड जेंडर वोटर चार हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 1,54,259 है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:13 IST