Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 02, 2025, 08:17 IST
Uttarakhand Weather Updates: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (2 फरवरी) राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. विभाग की ओर से किसी भी जनपद के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की जा ...और पढ़ें
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है, तो वहीं फरवरी में दिन के तापमान में बढ़ोतरी मौसम विज्ञानियों को भी हैरान कर रही है. इसे ग्लोबल वार्मिंग का ही असर माना जा रहा है. पहाड़ों में मार्च-अप्रैल में पकने वाला काफल जनवरी-फरवरी में ही पक चुका है. वहीं बुरांश के फूल भी समय से पहले खिल उठे हैं. मैदानी क्षेत्रों में दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं पहाड़ों में रात का तापमान माइनस में देखने को मिल रहा है. नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में रात में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. आज यानी रविवार के मौसम की बात करें, तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि कुछ पर्वतीय जनपदों में हल्की से हल्की बारिश जरूर देखने को मिली. आज (2 फरवरी 2025) भी प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. किसी भी जनपद के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. रविवार को राजधानी देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा छाए रहने की संभावना है. दून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
देहरादून का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 145 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 02, 2025, 08:17 IST
दिन में गर्मी तो सुबह-शाम ठंड, आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?