Last Updated:January 20, 2025, 11:00 IST
Bride Groom Fight Video: आपने शादी और जयमाला के तमाम वीडियो देखे होंगे. दुल्हन शर्माती या नाचती हुई दिखाई देती है लेकिन यहां पर तो दोनों ऐसे भिड़ पड़े हैं मानो जन्म-जन्म के दुश्मन हों.
Funny Wedding Video: सोशल मीडिया पर रोज़ाना अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से जो वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, उनमें शादी-ब्याह के दौरान होने वाली मस्ती के वीडियो होते हैं. हालांकि इस बार जो वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, वो शादी की सबसे दिलचस्प रस्म वरमाला का है. आपने दूल्हा-दुल्हन का डांस देखा होगा, मस्ती देखी होगी लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा, जो इसमें दिख रहा है.
शादी और जयमाला के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. दुल्हन शर्माती या नाचती हुई दिखाई देती है लेकिन यहां पर तो दूल्हा-दुल्हन दोनों ऐसे भिड़ पड़े हैं मानो जन्म-जन्म के दुश्मन हों. इसे देखने के बाद कोई कहेगा ही नहीं कि अगले ही दिन से इन्हें पति-पत्नी के रूप में अपने जीवन की एक नई शुरुआत करनी है. आप भी इस मज़ेदार वीडियो को ज़रूर देखिए.
जयमाला चल रही है या पहलवानी?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. जैसा कि आमतौर पर जयमाला की रस्म में होता है, दूल्हा और दुल्हन जैसे ही एक-दूसरे को माला पहनाने लगते हैं, उनमें से एक पीछे हटने लगता है. यहां पर मामला थोड़ा ज्यादा गरमा जाता है, जब दूल्हे को उसके दोस्त पीछे की ओर खींचने लगते हैं. एक दोस्त तो उसे ऊपर ही उठा देता है, जिस पर दुल्हन भी हार नहीं मानती है और वो कूद-कूदकर माला डालने लगती है. इसमें चल रही छीनाझपटी को देखकर कहीं से भी ये नहीं लग रहा कि ये शादी का स्टेज है.
लोगों ने कहा – ‘चल नहीं पाएगा ऐसा’
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 20 मिलियन यानि 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे अब तक करीब 7 लाख लोगों ने पसंद भी किया है. इस मज़ेदार नज़ारे पर कमेंट करते हुए ज्यादातर यूज़र्स ने हंसने के इमोजी से रिएक्ट किया है. एक यूज़र ने लिखा – इसे बोलते हैं 36 के 36 गुण मिलना. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – अभी ये हाल है तो आगे कैसे चलेगा.
First Published :
January 20, 2025, 11:00 IST
दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर यूं भिड़े, मानो जन्मों के दुश्मन हों, सदमे में मेहमान!