Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 11:36 IST
Bundi News : बूंदी के एक दूल्हे का उसकी दुल्हन ने दिल तोड़ दिया. दुल्हन शादी से ठीक पहले अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इससे निराश हुआ दूल्हा पुलिस थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए च...और पढ़ें
बूंदी. शादी किसी भी युवक और युवती का बड़ा सपना होता है. शादी के लिए चाहे लड़का हो या लड़की जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ सपने बुनना शुरू कर देते हैं. वे भावी जीवन साथी के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. सगाई होने के बाद तो वे ख्वाबों की दुनिया में खो जाते हैं. शादी की तारीख नजदीक आने के साथ ही जीवन साथी से मिलन की बेकरारी बढ़ जाती है. लेकिन ऐन मौके पर जब दोनों में से कोई एक धोखा दे देता है तो दूसरे का दिल टूट जाता है. कई बार तो लोग अवसाद तक में आ जाते हैं.
बूंदी में एक दूल्हे के साथ ऐसा ही वाकया पेश आया है. उसकी रविवार को टोंक में आयोजित हुए रेगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में बसंत पंचमी के मौके पर शादी होनी थी. दूल्हा अपने परिजनों और बारातियों के साथ वहां पहुंच गया. दुल्हन बूंदी जिले के नैनवा से आनी थी. दूल्हा मंडम में बैठा दुल्हन का इंतजार करने लगा. लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब दुल्हन नहीं आई तो दूल्हे और उसके परिजनों को चिंता हुई. पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन तो अपने प्रेमी के संग फुर्र हो गई. यह सुनकर दूल्हे का दिल टूट गया.
समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ दर्ज कराया केस
इस पर दूल्हे और उसके परिजनों ने समाज के लोगों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. समाज के प्रमुख लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों से समझाइश की. फिर दूल्हा और उसके परिजन पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने वहां केस दर्ज कराया है. उन्होंने समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ दुल्हन को भगाकर ले जाने का नामजद केस दर्ज कराया. उसके बाद समाज के लोगों ने बारात को जैसे-तैसे करके वापस बूंदी के लिए रवाना किया.
पुलिस ने दुल्हन को ढूंढकर आरोपी को पकड़ लिया है
केस दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए बूंदी के देई, करवर, लाखेरी और लाइन पुलिस का जाब्ता भी नैनवां पहुंच गया. थानाप्रभारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को सुबह दुल्हन को ढूंढ निकाला है और आरोपी को पकड़ लिया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Location :
Bundi,Bundi,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 11:36 IST