Last Updated:February 02, 2025, 13:51 IST
महिंद्रा ने जनवरी 2025 में 50659 एसयूवी बेचीं, 18 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की. इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई6 और एक्सईवी 9ई ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में रुचि बढ़ाई. एक्सपोर्ट में 95 प्रतिशत वृद्धि.
नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने बीते कुछ सालों में भारत समेत दुनिया के कई बाजारों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. कंपनी की कारें हर महीने कंपनी के लिए जबरदस्त सेल्स फिगर हासिल कर रही हैं. जनवरी का महीना भी कुछ अलग नहीं था.
जनवरी 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की एसयूवी की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी. कंपनी ने 50659 व्हीकल्स सेल किए. अगर इस नंबर में अगर एक्सपोर्ट यूनिट्स जोड़ें तो यह नंबर 52306 यूनिट्स तक पहुंचा जाता है. कंपनी की साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ एक्साइटिंग है लेकिन महीने-दर-माह (MoM) ग्रोथ भी बेहद अच्छी है. कंपनी ने दिसंबर 2024 में 41424 यूनिट्स बेचीं, इसलिए सेल्स नंबर में बढ़ोतरी कंपनी ने मार्केट में लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट किया है और नए ग्राहक अट्रैक्ट करने में कामयाब रही है. यह देखते हुए कि कंपनी ने अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है, यह देखना दिलचस्प होगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर कंपनी का जोर
महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष, विजय नाकरा ने कहा, “हमारी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी, बीई6 और एक्सईवी 9ई ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में काफी इंट्रेस्ट जेनेरेट किया है. इन व्हीकल्स की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी.”
एक्सपोर्ट में 95 प्रतिशत
कंपनी के निर्यात में भी 95 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई, जो भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनी की मजबूत रणनीति को दर्शाता है. कंपनी फ्यूचर में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लाने वाली है जिससे आने वाले समय में बाजार का रुख देखना काफी दिलचस्प होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 13:51 IST