Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 02, 2025, 08:20 IST
Dehradun News: देहरादून की जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पुलिस को अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करने की सुविधा मिलेगी. 24 घंटे सक्रिय इस हाईटेक सिस्टम...और पढ़ें
हाईटेक CCTV कंट्रोल रूम का उद्घाटन
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को हाईटेक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस कदम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यह नया कंट्रोल रूम 24×7 निगरानी की सुविधा से लैस है, जिससे हर चौराहे, गली और मुख्य सड़कों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बीते साल 11 नवंबर को ओएनजीसी चौक पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे थे लेकिन अब देहरादून पुलिस और जिला प्रशासन अपराध नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईटेक समाधान लेकर आया है.
नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पुलिस हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकेगा. शहर में कई महत्वपूर्ण चौराहों, बाजारों और गली-मोहल्लों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन अब इन कैमरों की लाइव फीड को एक केंद्रीय निगरानी कक्ष से नियंत्रित किया जाएगा. डीएम सविन बंसल ने कहा कि इस फैसले से शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. 24 घंटे सक्रिय इस हाईटेक सिस्टम से पुलिस अपराधियों पर नजर रख सकेगी और सड़क हादसों को कम करने में मदद मिलेगी.
महिला सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर जोर
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शहर में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है. इसके अलावा, यातायात प्रबंधन को सुचारू रूप से चलाने के लिए चौराहों पर स्पीकर सिस्टम भी लगाए गए हैं. इससे कंट्रोल रूम से ही ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
सुरक्षा में एक और बड़ा कदम
देहरादून की जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इस नई पहल से पुलिस को अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करने की सुविधा मिलेगी. डीएम और एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे भी जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. आने वाले समय में इस सिस्टम को और उन्नत बनाया जाएगा ताकि देहरादून को अपराधमुक्त और सुरक्षित शहर बनाया जा सके.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 02, 2025, 08:20 IST
देहरादून में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों पर सख्त निगरानी, DM-SSP ने...