Last Updated:January 20, 2025, 10:49 IST
MPPSC Result 2022 Success Story: सागर के यशपाल स्वर्णकार की कहानी गजब है. 2021 और 2022 में सफलता हासिल करने के बाद भी वह खुश नहीं हैं. अब उनको 2023 और 2024 के परीक्षा परिणामों से उम्मीद है. जानें कहानी...
सागर: एमपीपीएससी 2022 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया, जिसमें सागर जिले में करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. ऐसे ही खमकुआं गांव के यशपाल स्वर्णकार ने लगातार दूसरे वर्ष इस परीक्षा को पास कर लिया है. MPPSC 2022 में उनका कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्शन हुआ था. यशपाल अब भोपाल में नौकरी भी कर रहे हैं, लेकिन वह अब भी संतुष्ट नहीं हैं.
यशपाल अपने खानदान के पहले शख्स हैं, जिन्होंने सरकारी नौकरी पाने में सफलता हासिल की है. परिवार का सपना पूरा किया है. यशपाल ने इंदौर में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी. इस बार उन्होंने 820 नंबर हासिल किए हैं. यशपाल डिप्टी कलेक्टर रैंक को हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए आगे प्रयास भी जारी रखेंगे. हालांकि, MPPSC 2023 का प्री और मेंस क्लियर कर चुके हैं. इंटरव्यू कॉल आया है. वहीं, MPPSC 2024 के मेंस का परिणाम आना है. यशपाल को उम्मीद है की इन परिणामों में अच्छी रैंक मिल सकती है.
भाई-बहन में सबसे छोटे
खास बात ये कि यशपाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से ही की थी. उन्होंने बताया, बीएससी करने के बाद साल 2019 में MPPSC की तैयारी शुरू की थी, प्री व मेंस क्लीयर होने के बाद इंटरव्यू भी दिया था. लेकिन, रिजल्ट जारी नहीं किया गया. मामला कोर्ट में अटका है. इसके बाद 2021 का 6 महीने पहले रिजल्ट आया, जिसमें ऑडिट ऑफीसर के रूप में चयन हुआ था. इस समय भोपाल में पदस्थ हूं. नौकरी कर रहा हूं. बताया, पिता नरेश सोनी खेती करते हैं. हम दो भाई, दो बहन हैं. जिसमें मैं सबसे छोटा हूं. परिवार की जिद पर पढ़ने के लिए इंदौर भेजा गया था.
ऐसे की तैयारी
एमपीपीएससी को लगातार क्रैक कर रहे यशपाल स्वर्णकार बताते हैं कि कोरोना के समय घर पर रहकर तैयारी की थी. फिर निरंतरता बनाए रखी. खुद शॉर्ट नोट्स तैयार किए. टाइम टू टाइम रिटेन नोट्स को अपडेट किया. मुख्य परीक्षा के लिए राइटिंग का लगातार अभ्यास किया. इंटरव्यू के लिए मॉक इंटरव्यू दिए. प्री के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का अभ्यास किया. बहुत सारे प्रश्न सॉल्व किए. पढ़े सब्जेक्ट को बार-बार रिवाइज किया. इस स्ट्रेटजी से तैयारी करने पर प्री क्वालीफाई किए.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 10:49 IST
दो बार MPPSC क्रैक किया, अफसर बने, फिर भी खुश नहीं, इनकी प्लानिंग सुन चौंकेंगे